Himachal Pradesh Rajya Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में मंगलवार (27 फरवरी) को राज्यसभा का चुनाव होना है. इससे पहले बीजेपी ने चुनाव आयोग को हिमाचल कांग्रेस विधायक दल के खिलाफ शिकायत भेजी है. इस शिकायत में कांग्रेस की ओर से जारी किए गए व्हिप को बीजेपी ने गलत करार देते हुए कार्रवाई की मांग उठाई है. बीजेपी की शिकायत के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार में संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान का भी बयान सामने आया है.


हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कांग्रेस की ओर से कोई व्हिप जारी नहीं किया गया. यह व्हिप केवल प्राथमिक दौर में था, जिसे बाद में कैंसिल कर दिया गया. उन्होंने कहा कि जब यह पता चला कि राज्यसभा चुनाव में भी कोई मायने नहीं रखता तो फिर इसे आगे नहीं बढ़ाया गया. उन्होंने इस बात को लेकर भी हैरानी जाहिर की है कि आखिर बीजेपी के पास कूड़े में फेंका गया व्हिप का कागज हाथ कैसे लग गया. संसदीय कार्य मंत्री से जब उनके ही विधायक की ओर से इस व्हिप को लीक करने के लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया.


हर्षवर्धन चौहान ने साधा बीजेपी पर निशाना 


संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि बीजेपी बौखलाहट में काम कर रही है. कांग्रेस विधायक दल के पास पूर्ण समर्थन है. कांग्रेस के 40 विधायक और तीन निर्दलीय विधायक एकजुट है. हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के नेतृत्व पर पूरी कांग्रेस पार्टी को विश्वास है. उन्होंने कहा कि बीजेपी माहौल खराब करने के लिए अल्पमत में होने के बावजूद प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार रही है. हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अल्पमत में रहने वाली पार्टी की ओर से लंबे वक्त से राज्यसभा चुनाव में कभी प्रत्याशी नहीं उतारा गया, लेकिन बीजेपी गलत हथकंडे अपनाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अभिषेक मनु की राज्यसभा चुनाव में जीत गए हैं.


बीजेपी ने चुनाव आयोग को भेजी है शिकायत


इससे पहले दोपहर के वक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा था कि कांग्रेस अपने विधायकों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस विधायकों से आग्रह किया है कि वह अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर वोट दें. उन्होंने कहा कि अब लगातार कांग्रेस विधायकों पर दबाव बनाने की कोशिश हो रही है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह चुनाव आयोग की 6 जुलाई, 2017 की क्वालिफिकेशन का खुलेआम उल्लंघन है.


उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों को इस तरह का भी जारी नहीं कर सकती. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगर कोई क्रॉस वोटिंग करता है, तो वह वोट अमान्य हो जाएगा. जयराम ठाकुर ने कहा कि विधायकों को केवल अपने पार्टी के आधिकारिक एजेंट को अपना वोट दिखाना होता है. इससे वोट अमान्य घोषित नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों पर दबाव बनाने की कोशिश पूरी तरह अनैतिक है.


ये भी पढ़ें: Rajya Sabha Election 2024: हिमाचल बीजेपी ने चुनाव आयोग से की कांग्रेस की शिकायत, इस मामले में की कार्रवाई की मांग