Himachal Holidays: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में नवंबर महीने में पांच दिन सरकारी कार्यालय में छुट्टियां रहेंगी. इन दिनों में प्रदेश के बैंक भी बंद रहेंगे. नवंबर महीने में एक तारीख को ही पहली छुट्टी होगी. करवा चौथ (Karwa Chauth) के मौके पर मिलने वाली छुट्टी केवल महिला कर्मचारियों के लिए रहेगी. हालांकि सभी पुरुष कर्मचारियों को काम पर आना होगा. आम जनता के काम भी रोजाना की तरह ही होंगे. इसके बाद 5 नवंबर को जिला सोलन की नगर पंचायत अर्की के नगर परिषद वार्ड नंबर 2 मियांपुर और जिला शिमला की नगर पंचायत चौपाल के वार्ड नंबर 6 छावनीवीर हॉस्पिटल में होने वाले उपचुनाव के चलते सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है.


हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय और बैंकों में 11 नवंबर को दूसरे शनिवार और 12 नवंबर को रविवार के दिन छुट्टी रहेगी. इसके अलावा 19 नवंबर और 26 नवंबर को भी रविवार की छुट्टी रहेगी. 25 नवंबर को चौथे शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगे, जबकि अन्य सरकारी कार्यालय में कार्य दिवस होगा. रविवार के दिन ही 12 नवंबर को दिवाली के त्योहार की भी छुट्टी है. प्रदेश में 15 नवंबर को भाई दूज के त्योहार के मौके पर महिला कर्मचारियों के लिए छुट्टी रहेगी, जबकि इस दिन भी पुरुष कर्मचारियों को हर रोज की तरह काम पर आना होगा. खास बात है कि 15 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में महिलाओं के लिए बस यात्रा भी पूरी तरह मुफ्त रहेगी. इसके अलावा 27 नवंबर को सिख धर्म गुरु श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के मौके पर भी छुट्टी होगी.


कैसे निपटाएं बैंक के काम?
बैंक आम लोगों के जीवन का एक जरूरी हिस्सा है. ऐसे में बैंकों में लगातार लंबी छुट्टी होने के कारण कई बार जरूरी वित्तीय कार्य रुक जाते हैं. ऐसे में ग्राहक नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या यूपीआई के जरिए एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. वहीं, कैश विड्रॉल के लिए ग्राहक एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें- Himachal Water Cess: हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की दो टूक, कहा- 'वाटर सेस पर नहीं मानेंगे केंद्र की बात'