Himachal Pradesh Result 2022 Highlights: हिमाचल में नहीं बदला रिवाज, कांग्रेस की वापसी, जयराम ठाकुर का CM पद से इस्तीफा
Himachal Pradesh Result 2022 Highlights: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी हो गए हैं, इस चुनाव में कांग्रेस ने 40 सीटों पर जीत दर्ज की है.
हिमाचल चुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है. अब राज्य में सीएम पद की दावेदारी को लेकर चर्चा ही, जिसमें सबसे पहला नाम हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का है. अब उन्होंने इस चर्चा को लेकर कहा कि विधायक अपना नेता चुनेंगे और अपनी राय पार्टी आलाकमान को बताएंगे. मैं नहीं कह रही कि मैं CM पदे की दौड़ में हूं लेकिन यह चुनाव वीरभद्र सिंह के नाम पर जीता है. क्या आप उनके परिवार की विरासत की नज़र अंदाज कर सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश के निर्वाचित कांग्रेस विधायकों को अब शिमला में ही रहने को कहा गया है. सूत्रों के अनुसार पर्यवेक्षक भूपेश बघेल, भूपेंद्र हुड्डा और प्रभारी राजीव शुक्ला कल शिमला में विधायकों से मिल सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जयराम सरकार के आठ मंत्री हार गए हैं. चुनाव हारने वाले कैबिनेट मंत्रियों में कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से सुरेश भारद्वाज, शाहपुर से सरवीन चौधरी, फतेहपुर से राकेश पठानिया, कसौली से राजीव सैजल, मनाली से गोविंद सिंह ठाकुर, लाहौल स्पीति से रामलाल मारकंडा, कुटलैहड़ से वीरेंद्र सिंह कंवर और बिलासपुर से राजिंद गर्ग शामिल हैं. इस सीट से रजत ठाकुर को भी हार का सामना करना पड़ा है. जयराम मंत्रिमंडल में पांवटा साहिब से सुखराम चौधरी और जसवां परगपुर से बिक्रम सिंह ठाकुर ने जीत हासिल की है. इसके अलावा धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह की जगह उनके बेटे रजत ठाकुर को टिकट देने का फैसला भी बीजेपी के खिलाफ गया.
हिमाचल में कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार को लेकर विक्रमादित्य ने कहा कि सीएम विधायक तय करेंगे लेकिन बेटे के तौर पर चाहूंगा कि मां सीएम बनें. इसके साथ ही मां को सीएम बनाने के लिए विक्रमादित्य सिंह अपनी विधानसभी सीट शिमला ग्रामीण छोड़ने को तैयार हैं.
हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव का फाइन रिजल्ट जारी हो गया है. इस चुनाव में कांग्रेस ने 40 सीटों, बीजेपी ने 25 और 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.
हिमाचल चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मैं हिमाचल की इस बेहतरीन जीत के लिए पूरी कांग्रेस की टीम को बधाई देता हूं. विषेश रूप से मैं प्रियंका गांधी को बधाई देना चाहता हूं, उन्होंने जिस तरह मेहनत की, जिस प्रकार से पूरे चुनाव की कमान संभाली, वे बधाई की पात्र हैं.
हिमाचल प्रदेश के निवर्तमान सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जो परिणाम आए हैं वो सभी के सामने हैं. सीटों में अंतर है मगर 1% से भी कम वोट शेयर के अंतर से हम ये चुनाव हारे हैं. हिमाचल के इतिहास में पहली बार कोई पार्टी इतने कम अंतर से जीती है.
हिमाचल चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बीजेपी पर जमकर बमला बोला. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 5 साल में जयराम ठाकुर ने कोई काम नहीं किया, बगवान के किसान बहुत परेशान थे.
हिमाचल प्रदेश चुनाव के नतीजों को लेकर निवर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बीजेपी हिमाचल प्रदेश चुनाव में 1% से भी कम वोट शेयर से हार गई और कांग्रेस ने राज्य के इतिहास में सबसे कम वोट शेयर के साथ जीत हासिल की. लेकिन मैं चुनाव परिणामों का सम्मान करता हूं, आशा है कि कांग्रेस जल्द ही अपना मुख्यमंत्री चुनेगी और राज्य के लिए काम करना शुरू करेगी.
हिमाचल प्रदेश चुनाव के नतीजों के लिए मतगणना जारी है. हालांकि कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए 39 सीटों पर जीत हासिल की है. इसके साथ ही बीजेपी ने 18 और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 3 सीट पर जीत हासिल की है.
हिमाचल प्रदेश चुनाव के नतीजों के लिए मतगणना अभी जारी है. वहीं नालागढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी के बागी व निर्दलीय उम्मीदवार केएल ठाकुर ने जीत दर्ज की है. केएल ठाकुर ने कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी हरदीप सिंह बावा को 13,264 वोटों से हराया है.
हिमाचल चुनाव के रिजल्ट को लेकर चुनाव आयोग ने नया आंकड़ा जारी किया है. शाम 5 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार हिमचाल प्रदेश की 56 सीटों के नतीजे जारी हो गए हैं. जिसमें कांग्रेस ने 35, बीजेपी ने 18 और अन्य ने 3 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. इसके अलावा हिमाचल चुनाव को लेकर 5 बजे तक के वोट शेयर की बात करें तो कांग्रेस को 43.90 प्रतिशत, बीजेपी को 42.99 और आप को 1.10 प्रतिशत वोट मिला है.
हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. इसी बीच जयराम ठाकुर ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. शिमला में राजभवन में राज्यपाल को जयराम ठाकुर ने अपना इस्तीफा सौंपा है.
हिमाचल प्रदेश चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत ही भावुक क्षण है क्योंकि मैं लोगों से उस तरह का समर्थन देख सकती हूं जैसा कि दिवंगत पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को मिला था. चंडीगढ़ विधायकों के लिए आसानी से मिलने की जगह है और हम खरीद-फरोख्त के बारे में चिंतित नहीं हैं.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपने के लिए शिमला स्थित राजभवन पहुंचे गए हैं. हिमाचल चुनाव के नतीजों के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने प्रतिक्रया देते हुए कहा था कि मैं लोगों के जनादेश का सम्मान करता हूं और हम अपनी कमी का विश्लेषण करेंगे और अगले कार्यकाल में सुधार करेंगे.
हिमाचल प्रदेश चुनाव की 68 सीटों के लिए हो रही मतगणना में अब 47 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. जिसमें कांग्रेस ने 28, बीजेपी ने 16 और 3 निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत हुई हैं. इसके साथ ही चुनाव आयोग के 4:05 तक के आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस को 43.88 प्रतिशत, बीजेपी को 42.99 प्रतिशत और आप को 1.10 प्रतिशत वोट मिला है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हिमाचल चुनाव में कांग्रेस को मिलने जा रही जीत पर कहा कि हिमाचल प्रदेश हम जीते हैं उसके लिए हम मतदाताओं को धन्यवाद करता हूं. हमारे प्रेक्षक जा रहे है और वह तय करेंगे की राज्यपाल से कब मिलना है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और प्रियंका गांधी को धन्यवाद देते हैं क्योंकि उनकी वजह से हम जीते हैं.
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के नतीजों को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बड़ी जीत हुई है. वहां की जनता ने कांग्रेस पर भरोसा किया है. मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनने की बाद यह पहली जीत है और प्रियंका ने भी खूब प्रचार किया. यह जीत वहां के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं की जीत है.
हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के चुनावी नतीजे आज गुरुवार को जारी हो रहे हैं. इसमें से 41 सीटों का रिजल्ट आ गया है, चुनाव आयोग के अनुसार हिमाचल की 41 सीटों के आए नतीजों में से 24 सीटों पर कांग्रेस जीत चुकी है. वहीं बीजेपी ने 14 सीटों पर जीत दर्ज की है और तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं.
चुनाव आयोग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में अभी तक कांग्रेस ने 17 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. इसके साथ ही कांग्रेस 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं बीजेपी की 13 सीटों पर जीत दर्ज और 13 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में अभी तक 11 सीटों पर जीत दर्ज की है और 15 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 11 सीट पर जीत दर्ज कर 28 सीटों पर आगे है जबकि निर्दलीय 2 सीटों पर जीत दर्ज कर 1 सीट पर आगे हैं.
हिमाचल प्रदेश के ताजा रुझानों में कांग्रेस बहुमत का आंकड़ पार कर चुकी है. वहीं इसी बीच बीजेपी को मिल रही हार के बाद हिमाचल प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मैं अब से थोड़ी देर में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने जा रहा हूं.
हिमाचल प्रदेश चुनाव के नतीजों को लेकर सीएम जयराम ठाकुर की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हम जनादेश का सम्मान करते हैं. पीएम मोदी का भी आभार ब्यव्त करता हूं, विकास में बहुत योगदान दिया है. इसके साथ ही सीएम जय राम ने कहा कि वोट प्रतिशत में मात्र 1% का गैप है. बहुत सारी सीट हम लोग बहुत कम वोट से हारे, 11 सीट पर हमारी हार बहुत कम वोटों से हुई है.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों पर हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सीएम पद के दावेदारी के सवाल पर एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि "मैं क्यों नहीं बन सकती सीएम."
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों पर हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सीएम पद के दावेदारी के सवाल पर एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि "मैं क्यों नहीं बन सकती सीएम."
हिमाचल प्रदेश में काग्रेंस को विधायकों की खरीद फरोख्त का डर सता रहा है. सूत्रों के मुताबिक विधायकों को मोहाली की रेडिसन होटल में ले जाया जाएगा.
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि हम 40 सीटों पर आगे चल रहे हैं. राज्य में 10 गारंटी लागू करेंगे. हम 'ऑपरेशन लोटस' से नहीं डरते, अगर ये आंकड़े जारी रहे तो ऐसी स्थिति नहीं आएगी.
हिमाचल प्रदेश में चुनाव आयोग के मुताबिक कांग्रेस 40 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी के चार उम्मीदवार जीत चुके हैं, जबकि 21 सीटों पर पार्टी आगे चल रही है. इसके अलावा अन्य के खाते में तीन सीटें जाती दिख रही हैं.
हिमाचल प्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री कौन होगा ये बड़ा सवाल है. प्रदेश में सीएम फेस की लिस्ट में तीन नेताओं के नाम शामिल हैं. इनमें वीरभद्र सिंह पत्नी प्रतिभा सिंह, हिमाचल कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री का नाम सबसे आगे चल रहा है.
हिमाचल प्रदेश में वोटों की गिनती के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जु खरगे ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस अध्यक्षा प्रतिभा सिंह को फोन पर बधाई दी है.
जिला शिमला की हॉट सीट कसुम्पटी से कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध सिंह ने कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज को भारी मतों के अंतर से हरा दिया है.
हिमाचल प्रदेश में वोटों की गिनती के बीच पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे और कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि अभी भी रुझान आ रहे हैं लेकिन अब लग रहा है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. हमें अपने चुनावी वादे याद हैं और आने वाले समय में हम उसे पूरा करेंगे.
चुनाव आयोग के मुताबिक अगर वोट शेयर की बात करें तो हिमाचल में कांग्रेस का वोट शेयर 43.9 फीसदी है जबकि बीजेपी का वोट शेयर 43.1 है.
हिमाचल प्रदेश में अब तक आए रुझानों के मुताबिक कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं इस बीच कांग्रेस अब आगे के लिए एक्शन प्लान बना रही है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के जीतने वाले विधायकों को खरीद फरोख्त से बचाने के लिए राजस्थान के रिजॉर्ट में शिफ्ट किया जा सकता है.
हिमाचल प्रदेश में कई ऐसी सीटे हैं जहां वोटों का मार्जिन बहुत ही कम है. मनाली सीट से बीजेपी के उम्मीदवार गोविंद सिंह ठाकुर कांग्रेस के प्रत्याशी भुवनेश्वर गौर से महज 51 वोट आगे चल रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश चुनाव में अभी भी खेल बदल सकता है, क्योंकि 11 सीटें ऐसी हैं जहां 400 से भी कम मार्जि है. वहीं अभी भी हर सीट पर 4 हजार वोटों की गिनती होना बाकी है.
1. टिकेंद्र पंवर सीपीआई (एम) 1370
2. राजेश कुमार गिल बीएसपी 44
3. संजय सूद बीेजपी 12431
4. हरीश जनारथा कांग्रेस 15436
5. कल्याण सिंह राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी 74
6. चमन राकेश आजटा आप 323
7. अभिषेक बारोवालिया निर्दलीय 119
8. नोटा 232
हिमाचल विधानसभा चुनाव की काउंटिंग के बीच कांग्रेस एक्शन में दिखती नजर आ रही है. कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा, भूपेश बघेल और राजीव शुक्ला शिमला जाएंगे.
1. अनिरुद्ध सिंह कांग्रेस 23136
2. कामेश्वर बीएसपी 139
3. कुलदीप सिंह तंवर सीपीआई (एम) 2317
4. सुरेश भारद्वाज बीजेपी 15540
5. डॉ राजेश चानना आप 294
6. राम प्रकाश राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी 97
7. नोटा 305
चुनाव आयोग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस 38 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि 26 सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बना रखी है. वहीं तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश में रुझानों में कांग्रेस लगातार बढ़त बना रही है. कांग्रेस अब यहां 37 सीटों पर आगे चल रही है, इसके साथ ही वहां पार्टी को बहुमत मिलता दिख रहा है. वहीं बीजेपी 28 सीटों पर आगे है, जबकि तीन सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे हैं.
हिमाचल में कांग्रेस ने एक बार फिर बढ़त बना ली है. प्रदेश में कांग्रेस 35 तो बीजेपी सीटों पर आगे चल रही है. वहीं तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश के मंडी की सिराज सीट से सीएम जयराम ठाकुर ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने कांग्रेस के चेतराम ठाकुर को हराया है.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक कांग्रेस 33 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 31 सीटों पर आगे है. इसके अलावा अन्य के खाते में 4 सीटें जाती दिखाई दे रही हैं.
सोलन विधानसभा सीट का रुझान
तीसरे राउंड के बाद
कांग्रेस- धानी राम- 9436
बीजेपी- राजेश- 8065
आप- रेणु- 388
नोटा- 214
हमीरपुर जिला के नादौन विधानसभा क्षेत्र का रुझान
तीसरा राउंड
कांग्रेस- सुखविंदर सिंह सुक्खू- 9362
बीजेपी- विजय अग्निहोत्री- 7566
आम आदमी पार्टी- शैंकी ठुकराल- 632
कांग्रेस 3596 वोटों से आगे चल रही है.
हिमाचल विधानसभा चुनाव का पहला नतीजा आ गया है. बीजेपी को मंडी विधानसभा सीट से जीत मिली है. प्रदेश के अन्य सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. आपको बता दें कि 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव को हुए थे.
शिमला शहर विधानसभा क्षेत्र का रुझान
पांचवें राउंड के बाद...
टिकेंद्र पंवर, सीपीआईएम- 830
संजय सूद- बीजेपी- 7172
हरीश जनारथा- कांग्रेस- 8071
पांचवें राउंड के बाद हरीश जनारथा 899 मतों से आगे चल रहे हैं.
शिमला के रोहड़ू सीट का रुझान
दूसरा राउंड
मोहन लाल, कांग्रेस- 6494
शशि बाला, बीजेपी- 2492
कांग्रेस के मोहन लाल इस समय 4002 से आगे चल रहे हैं.
देहरा थर्ड राउंड
होशियार सिंह फिर आगे
रमेश धवाला, बीजेपी 929
डा राजेश शर्मा, कांग्रेस 1508
होशियार सिंह, निर्दलीय 3465
हिमाचल प्रदेश के चुनावी रुझानों में कांटे की टक्कर के बीच बीजेपी एक्शन में दिख रही है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी अपने तीन बागी उम्मदीवारों के संपर्क में है.
चुनाव आयोग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के रुझान
बीजेपी 32
कांग्रेस 32
अन्य - 04
शिमला जिले के रुझान
चौपाल विधानसभा क्षेत्र
बीजेपी बलवीर सिंह वर्मा 4371
कांग्रेस रजनीश किमटा 1940
सुभाष मंगलेट 79
बीजेपी 2431 वोट से आगे
शिमला ग्रामीण के रुझान
रवि कुमार मेहता बीजेपी 5123
विक्रमादित्य सिंह कांग्रेस 8627
प्रेम कुमार आप 42
बलविंदर कुमार सिंह बसपा 70
पूरण दत्त राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी 372
प्रवीण कुमार निर्दलीय 32
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 14921 वोटों से आगे चल रहे हैं. ठाकुर हिमाचल के मंडी की सिराज सीट से चुनावी मैदान में हैं.
हिमाचल प्रदेश के शुरुआती दो घंटे के रुझान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला टाई होता दिख रहा है. यहां कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां 33-33 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं अन्य दो सीटों पर आगे चल रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश के ताजा रुझानों के मुताबिक कांग्रेस 34 तो बीजेपी 32 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं तीन निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश के ताजा रुझानों के मुताबिक कांग्रेस 34 तो बीजेपी 32 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं तीन निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश की कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध सिंह 1277 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां से बीजेपी के सुरेश भारद्वाज पीछे चल रहे हैं.
शिमला ग्रामीण (After Round 2)
1. बलविंदर सिंह बीएसपी 39
2. रवि कुमार मेहता बीजेपी 3012
3. विक्रमादित्य सिंह कांग्रेस 4914
4. पूर्ण दत्त राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी 310
5. प्रेम ठाकुर आप 28
6. प्रवीण कुमार निर्दलीय 20
7. नोटा 46
चुनाव आयोग के ताजा रुझानों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में बीजेपी 13 तो कांग्रेस 11 सीटों पर आगे होती दिख रही है. वहीं निर्दलीय दो सीटों पर आगे चल रहे हैं.
हिमाचल के रुझानों को देखते हुए बीजेपी में हलचल बढ़ गई है. बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े शिमला पहुंचे हैं.
हिमाचल प्रदेश चुनाव के शुरुआती रुझानों में खेल हर पल बदलता नजर आ रहा है. कांटे की टक्कर के बीच यहां फिलहाल कांग्रेस को बहुमत मिलती नजर आ रही है. कांग्रेस 35 तो बीजेपी 32 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं अन्य एक सीट पर आगे होती नजर आ रही है.
हिमाचल प्रदेश की डलहौजी विधानसभा सीट से कांग्रेस पीछे नजर आ रही है. हालांकि पार्टी शुरुआती रुझानों में बीजेपी को कड़ी टक्कर देती दिख रही है.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे निकल गई है. यहां कांग्रेस 29 तो बीजेपी को 27 सीटों पर आगे चल रही है.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. दोनों ही पार्टियां अभी तक 20-20 सीटों पर आगे चल रही हैं.
हिमाचल चुनाव में शुरुआती 28 सीटों के रुझानों में बीजेपी 14 तो कांग्रेस को भी 14 सीटों पर आगे चल रही है. यहां दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. अब तक बीजेपी नौ तो कांग्रेस आठ सीटों पर आगे चल रही है.
हिमाचल प्रदेश के शुरुआती रुझानों में बीजेपी 3 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस भी दो सीटों पर आगे चल रही है.
हिमाचल प्रदेश में पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में आया है. बीजेपी एक सीट पर आगे चल रही है.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. अभी पोस्टल बैलेट के वोटों की काउंटिंग की जा रही है.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती आज यानी गुरुवार को होगी. मंडी में भी मतगणना के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. मंडी की एसडीएम रितिका जिंदल ने कहा है, "आज नतीजे का दिन है. मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. स्ट्रॉन्ग रूम सुबह 7.30 बजे खुल गया है."
साल 2017 के हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत मिली थी. बीजेपी को कुल 44 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. इसके अलावा कांग्रेस सिर्फ 21 सीटों पर ही सिमटकर रह गई थी.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इसके लिए 59 जगहों पर 68 केंद्र बनाए गए हैं. आपको बता दें कि हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को वोटिंग हुई थी.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कुल 68 सीटें हैं. इन सभी सीटों पर 12 नवंबर को वोटिंग हुई थी. हिमाचल प्रदेश में किसी भी दल को बहुमत के लिए कम से कम 35 सीटों की जरूरत होगी.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना 8 बजे से शुरू होगी. इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतगणना केंद्र राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी तैयारी जारी है और सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी गुरुवार को मतगणना का काम सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा. पहले पोस्टल बैलेट के वोट गिने जाएंगे. इसके बाद EVM के वोटों की गिनती होगी.
बैकग्राउंड
Himachal Pradesh Result 2022 Highlights: हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 12 नवंबर को चुनाव हुआ था. इस चुनाव का रिजल्ट आज गुरुवार को जारी हो गया है, जिसमें कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए जीत हासिल की है. इस चुनाव में कांग्रेस ने 40 सीटों पर जीत दर्ज की, इसके साथ ही बीजेपी 25 और 3 सीटें अन्य के खाते में आईं. हिमाचल चुनाव के लिए मतगणना सुबह आठ बजे डाक मतपत्रों (पोस्टल बैलेट) से शुरू हुई और उसके बाद साढ़े आठ बजे ईवीएम से गिनती की गई. हिमाचल विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के लिए 10,000 सुरक्षाकर्मियों, निर्वाचन अधिकारियों और अन्य सहायक कर्मचारियों की निगरानी में गुरुवार को मतगणना की जाएगी.
हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों पर 412 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होगा, जिनमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह और पूर्व बीजेपीलप्रमुख सतपाल सिंह सत्ती शामिल हैं. हालांकि हिमाचल के प्रमुख दल बीजेपी-कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का दाव करने में लगे हुए हैं.
हिमाचल में सत्ता बदलने का है रिवाज
हिमाचल प्रदेश की राजनीति में हर चुनाव में सत्ता बदलने का रिवाज है, हालांकि इस बार बीजेपी मिशन रिपीट का दावा कर रही है. हिमाचल के चुनावी दंगल में नयी-नयी आयी आम आदमी पार्टी (आप) का अभियान काफी शांत रहा क्योंकि मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच बनता दिख रहा था. बीजेपी ने राज्य की महिला मतदाताओं की अच्छी-खासी तादाद होने के कारण उन्हें लुभाने के लिए सोच-समझकर कदम उठाए हैं. पार्टी ने उनके लिए एक अलग घोषणापत्र भी जारी किया.
बीजेपी-कांग्रेस ने किए ये वादे
हिमाचल चुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस ने जनता के लिए अलग-अलग वादे किए हैं. बीजेपी ने समान नागरिक संहिता लागू करने और राज्य में आठ लाख नौकरियां पैदा करने का वादा किया जबकि कांग्रेस ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, 300 यूनिट निशुल्क बिजली देने और 680 करोड़ रुपये के स्टार्टअप की घोषणा की. कांग्रेस को उम्मीद है कि पुरानी पेंशन योजना और कई अन्य मुद्दों पर जनता ने उसे समर्थन दिया है और हिमाचल में उसकी सरकार बनेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -