Ridge Maidan Statue: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) एक के बाद एक फैसले लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने नगर निगम शिमला (Shimla) के अधिकारियों को रिज मैदान (Ridge Maidan) पर लगी राष्ट्र विभूतियों की प्रतिमाओं के सामने रोशनी करने के लिए कहा था. नगर निगम ने मुख्यमंत्री के निर्देशों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी प्रतिमाओं के आगे लाइट लगा दी है. इससे पहले सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की प्रतिमा के सामने लाइट लगी हुई थी.


जगमगा रही हैं राष्ट्र विभूतियों की प्रतिमा


हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस (Congress) ने इस पर सवाल भी खड़े किए थे. हिमाचल प्रदेश की सत्ता में वापसी करते ही कांग्रेस ने सभी प्रतिमाओं के आगे लाइट लगवा दी है. अब मैदान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय, देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और हिमाचल प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री यशवंत सिंह परमार की प्रतिमा के आगे अंधेरे में भी जगमगा रही हैं. यह प्रतिमाएं शिमला के रिज मैदान और माल रोड पर लगी हैं.


कांग्रेस ने पूरा किया वादा


राष्ट्र विभूतियों की प्रतिमा के आगे रोशनी के बाद स्थानीय लोगों ने भी इस पर खुशी जाहिर की है. कांग्रेस ने चुनाव के दौरान सत्ता में आने पर प्रतिमाओं को रोशन करने की बात कही थी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस की बात के मुताबिक वादे को पूरा किया है. हिमाचल विधानसभा चुनाव में बहुमत के साथ जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस ने कहा है कि प्रदेश की जनता से जो वादे किए हैं वह पूरे किए जाएंगे. इसके साथ ही सीएम सुक्खू ने भी कहा है कि राज्य में जल्द ही पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल किया जाएगा.


Himachal Pradesh News: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से छात्र संगठनों को भी बड़ी उम्मीद, SCA चुनाव बहाल की उठी मांग