Lahaul and Spiti Bus Break Fail: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लाहौल-स्पीति में मंगलवार को बड़ा हादसा होने से बच गया. लाहौल-स्पीति के मुख्यालय केलांग (Kyelang) जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Road Transport Corporation) की बस का ब्रेक अचानक फेल हो गया. ऐसे में एचआरटीसी चालक ने सूझ-बूझ दिखाते हुए बस को मिट्टी के ढेर पर चढ़ा दिया. इसकी वजह से बस में सफर कर रहे 32 यात्रियों की जान बच गई.

 

जानकारी के मुताबिक एचआरटीसी बस गोंधला-दालंग के बीच कैंची मोड़ के पास पहुंची थी. इसी दौरान ड्राइवर को एहसास हुआ कि बस का ब्रेक नहीं पकड़ रहा. इसके बाद ड्राइवर ने हैंड ब्रेक का इस्तेमाल करते हुए बस को मिट्टी के ढेर पर चढ़ाया, जिससे लोगों की जान बच गई. गनीमत यह भी रही कि बस जैसे ही सड़क से बाहर की तरफ गई तो मिट्टी के ढेर ने बस को पलटने से बचा लिया, नहीं तो एक बड़ा एक बड़ा हादसा हो सकता था.

 


 


 

बस के ब्रेक फेल होने की होगी जांच

केलांग बस अड्डा इंचार्ज जय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्राइवर की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं बस में सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं. किसी भी यात्री को कोई गहरी चोट नहीं आई है. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में जल्द ही पूरे मामले की जांच की जाएगी. विशेष दल यह जांच करेगा कि आखिर बस में क्या खराबी थी? उन्होंने बताया कि बस को एक दिन पहले ही वर्कशॉप से निरीक्षण करने के बाद रूट पर भेजी गई थी.