Himachal News: हिमाचल से इन दिनों लगातार एक्सीडेंट की खबरें सामने आ रही है. ऐसा लग रहा है कि एचआरटीसी बसों में सफर करना अब खतरे से खाली नहीं रहा है. शनिवार सुबह एक एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. अचानक सड़क धंस जाने की वजह से शिमला जा रही सुंदरनगर इकाई की एक बस खाई में गिर गई. इस हादसे में चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और 8 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है. यह हादसा सुबह करीब 5:30 बजे पेश आया.
चार यात्रियों को आई गंभीर चोट
हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि बस नंबर HP-31-1315 सुंदरनगर से शिमला की ओर आ रही थी. बस ड्राइवर सुनील कुमार और कंडक्टर मेध राम सुंदरनगर से शिमला रूट पर आ रहे थे. अचानक सड़क धंसने की वजह से एचआरटीसी बस नीचे जा गिरी. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
सड़क का 45 मीटर हिस्सा ढहा
बता दें कि जिस जगह पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस दुर्घटनाग्रस्त हुई, वहां सड़क का करीब 45 मीटर हिस्सा ही ढह गया. अब यह रास्ता आवाजाही के लिए भी पूरी तरह बंद हो गया है. जिला मंडी के अलग-अलग हिस्सों में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है बारिश की वजह से जमीन धंसने और भूस्खलन की कई घटनाएं पेश आ चुकी हैं. इसी बीच एचआरटीसी की बस में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से गैर जरूरी होने पर यात्रा न करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: Himachal News: हिमाचल में लगातार हो रहे लैंडस्लाइड से NHAI ने लिया सबक, अब 90 डिग्री पर नहीं काटे जाएंगे पहाड़