Himachal Pradesh Ropeway: हिमाचल प्रदेश में बढ़ती जनसंख्या ने यहां की सड़कों को बेहद संकुचित कर दिया है. ऐसे में विशेष तौर पर लंबे समय से हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) में यातायात के लिए रोप-वे विकसित करने की बात चल रही है. हिमाचल में कांग्रेस सरकार (Congress Government) के गठन के बाद पर्यटन विभाग के सीपीएस सुंदर ठाकुर (Sunder Thakur) ने राज्य में जल्द रोप-वे विकसित करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि स्विट्जरलैंड (Switzerland) की तर्ज पर प्रदेश में भी रोप-वे को विकसित किया जाएगा.
सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा कि पिछली बीजेपी सरकार के दौरान भी प्रदेश में रोप-वे विकसित करने की बात होती रही है. केंद्र सरकार ने इस दिशा में पर्वतमाला योजना भी शुरू की है. इसके अंतर्गत पहाड़ों पर यातायात के लिए रोप-वे डेवलप करने का प्रस्ताव था. मुख्य संसदीय सचिव सुंदर ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश में रज्जू मार्ग डेवलप करने की दिशा में काम कर रही है. प्रदेश में स्विजरलैंड की तर्ज पर रोप-वे यातायात के तौर पर विकसित किया जाएगा.
डीपीआर तैयार करने के बाद शुरू होगा काम
सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि पर्वतमाला योजना के तहत जिस प्रकार उत्तराखंड प्रशासन ने रोप-वे का जाल बिछाया, वैसे ही हिमाचल प्रदेश में भी बिछाया जाएगा. सुंदर ठाकुर ने बताया कि रोप-वे के लिए कुछ साइट्स चिन्हित की गई हैं. फिलहाल डीपीआर तैयार की जा रही है. डीपीआर तैयार होने के बाद जल्द काम शुरू किया जाएगा.
पिछली बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
पत्रकारों से बातचीत के दौरान सुंदर सिंह ठाकुर ने प्रदेश में अभी तक रोप-वे विकसित न कर पाने पर पूर्व सरकार पर हमला साधा. सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि उत्तराखंड में रोप-वे का जाल वहां की सरकार ने बिछा दिया और हिमाचल की सरकार आराम फरमा रही थी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की पिछली भाजपा सरकार रोप-वे के क्षेत्र में कोई विकास नहीं कर पाई.
निवेशकों के लिए आसान होगी राह
सुंदर सिंह ठाकुर ने निशाना साधते हुए कहा कि पिछली बीजेपी सरकार ने प्रदेश से इन्वेस्टर भगा दिए, लेकिन अब प्रदेश सरकार ओपन पॉलिसी के तहत इन्वेस्टर्स की सारी औपचारिकताएं पूरी करके देंगी. इससे निवेशकों को पटवारी और सरकारी दफ्तरों में भाग दौड़ न करनी पड़े.
ये भी पढ़ें- IGMC Doctors Holiday: हिमाचल में लोगों की बढ़ सकती है परेशानी, 9 मार्च तक छुट्टी पर 36 विभागों के 171 डॉक्टर