HP News: करीब 26 साल पहले की बात है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मनाली के सोलंग नाला में पैराग्लाइडिंग (Paragliding) की थी. उस वक्त वे हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी थे. मनाली के ही रहने वाले रोशन लाल (Roshan lal) ने नरेंद्र मोदी को पैराग्लाइडिंग करवाई थी. इन दिनों रोशन लाल जुन्गा में हो रहे शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल में पहुंचे हुए हैं. उन्हें विशेष तौर पर इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है.


1997 में नरेंद्र मोदी ने की थी पैराग्लाइडिंग


साल 1991 में पैराग्लाइडिंग की शुरुआत करने वाले पैराग्लाइडर रोशन लाल ने एबीपी न्यूज के साथ बातचीत के दौरान बताया कि साल 1997 में नरेंद्र मोदी ने जब पैराग्लाइडिंग की थी, तब वे इसे लेकर खासे उत्साहित थे. उस वक्त भी वह चाहते थे कि हिमाचल प्रदेश में एडवेंचर स्पोर्ट को बढ़ावा दिया जाए. हालांकि, उस वक्त एडवेंचर स्पोर्ट्स को लेकर ज्यादा बातें नहीं होती थी. आज करीब 26 साल बाद हम देख रहे हैं कि पूरे हिमाचल प्रदेश भर में एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा मिल रहा है.


1991 में लोग उन्हें पागल समझते थे


मनाली निवासी पैराग्लाइडर रोशन लाल ने बताया कि प्रधानमंत्री बनने के बाद भी उन्होंने मंच से पैराग्लाइडर रोशन लाल का जिक्र किया. साथ ही हिमाचल प्रदेश में एडवेंचर स्पोर्ट्स और पैराग्लाइडिंग की भी बात की थी. हालांकि, प्रधानमंत्री बनने के बाद रोशन लाल नरेंद्र मोदी से मुलाकात नहीं कर सके हैं. रोशन लाल ने कहा कि साल 1991 में जब उन्होंने पैराग्लाइडिंग की शुरुआत की थी, तब लोग उन्हें पागल कहा करते थे. लेकिन, अब वक्त बदला है और पैराग्लाइडिंग को एडवेंचर स्पोर्ट्स के साथ-साथ स्वरोजगार से भी जोड़कर देखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि देशभर में पूरे प्रदेश में पैराग्लाइडिंग को बढ़ावा देने की जरूरत है, ताकि जहां आने वाले पर्यटकों की आमद बढ़े और प्रदेश के युवाओं को भी रोजगार मिल सके.


यह भी पढ़ें: Delhi Health Model: बीजेपी नेता ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना, कहा- 'सरकारी अस्पताल की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए...'