Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान इस बार सामान्य बारिश हुई. बावजूद इसके राज्य सरकार को 1 हजार 360 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा. हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा नुकसान लोक निर्माण विभाग को हुआ. लोक निर्माण विभाग ने इस बार करीब 633 करोड़ रुपये का नुकसान झेला है. इसी तरह जल शक्ति विभाग को करीब 540 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. कृषि विभाग को 132 करोड़ रुपये, बागवानी विभाग को 139 रुपये, ऊर्जा विभाग को 98.91 करोड़ रुपये और पशुपालन विभाग को 3.25 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है.


तीन महीने के अंतराल में 342 लोगों की मौत


27 जून से लेकर 27 सितंबर तक तीन महीने के अंतराल में 342 लोगों की जान गई. इसके अलावा अलग-अलग घटनाओं में 535 लोग घायल भी हुए. राज्य में हुई कुल 342 मौतों में से 156 मौतें अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में हुई हैं. हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से साथ फ्लैश फ्लड से नौ, बादल फटने से 25, डूबने से 34, बिजली की चपेट में आने से एक, सांप के काटने से 29, पहाड़ी से गिरने की वजह से 45 और अन्य घटनाओं में 60 लोगों की जान गई.


बादल फटने और फ्लैश फ्लड की 54 घटनाएं


हिमाचल प्रदेश में 27 जून से लेकर 17 सितंबर तक बादल फटने और फ्लैश फ्लड की 54 घटनाएं रिपोर्ट की गई. इसके अलावा 47 जगह पर भूस्खलन भी हुआ. बादल फटने और फ्लैश फ्लड से 32 लोगों की जान गई. इन घटनाओं में 33 लोग लापता हुए और 83 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. राज्य में 38 मकान को आंशिक तौर पर नुकसान भी हुआ. इसके अलावा 17 दुकान ने 23 पशुघर भी इसकी चपेट में आ गए. बादल फटने और फ्लैश फ्लड की वजह से 149 पशुओं की भी मौत हुई. वहीं, भूस्खलन की वजह से पांच लोगों की मौत हुई और छह लोग घायल हुए.


ये भी पढ़ें-


नेम प्लेट विवाद पर मंत्री विक्रमादित्य सिंह का बड़ा बयान, 'पार्टी लाइन हमारे लिए सर्वोपरि लेकिन...'