Himachal Pradesh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर बीजेपी का सदस्यता अभियान चल रहा है. हिमाचल प्रदेश में भी बीजेपी कार्यकर्ता अभियान को धार देने के लिए धरातल पर उतरे हुए हैं. आज (शुक्रवार)  नाहन जिले में साधु संतों को सदस्यता दिलायी गयी. 400 साल पुराने प्राचीन काली माता मंदिर में सेवारत साधु संत बीजेपी से जुड़े. कार्यक्रम की अगुवाई बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि साधु-संतों का बीजेपी को आशीर्वाद मिला है. 400 साल पुराने काली स्थान मंदिर में साधु-संतों को बीजेपी की सदस्यता दिलवायी गयी.


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारत की संस्कृति में आप्त पुरुष की संज्ञा सर्वाधिक महत्वपूर्ण है. हमारे लिए गौरव का विषय है कि नाहन क्षेत्र के प्राचीन मंदिर में साधु-संतों ने बीजेपी को आशीर्वाद दिया. बीजेपी से जुड़ने पर उन्होंने साधु-संतों का आभार जताया. उन्होंने कहा, "आप देश और प्रदेश की राजनीति को हमेशा सही दिशा देते रहेंगे. पूरा देश आपके मार्गदर्शन में आगे बढ़ेगा." बता दें कि बीजेपी देशभर में बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान चला रही है.


हिमाचल में साधु-संत बने बीजेपी के सदस्य


'संगठन पर्व सदस्यता अभियान-2024' का प्रधानमंत्री मोदी ने शुभारंभ दो सितंबर को नई दिल्ली से किया था. 40 दिन तक चलने वाले अभियान में लाखों लोगों को बीजेपी से जोड़ने का लक्ष्य है. 11 दिन में अब दो करोड़ से ज्यादा लोग बीजेपी के सदस्य बन चुके हैं.


हिमाचल प्रदेश में बीजेपी का लक्ष्य 16 लाख नये सदस्य बनाने का है. सदस्यता अभियान के तहत कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर लोगों को बीजेपी की नीतियों से रूबरू भी करा रहे हैं. चार विकल्पों के जरिये लोग बीजेपी का सदस्य बन सकते हैं. जारी नंबर पर मिस्ड कॉल कर या पार्टी के क्यू आर कोड को स्कैन कर सदस्यता ली जा सकती है. नमो एप और वेबसाइट बीजेपी डॉट ओआरजी के माध्यम से भी सदस्य बनने का अवसर है.


ये भी पढ़ें-


हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी, 31 सड़कें बंद, जानिए किस जिले में कितनी हुई बरसात?