Himachal Pradesh Sarkari Naukri: लंबे समय से अपनी लिखित परीक्षा परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने बताया है कि भंग किए गए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से ली गई विभिन्न पोस्ट कोड की उन लिखित परीक्षाओं के परिणाम एक सप्ताह के भीतर घोषित करने की प्रक्रिया जारी है, जो विजिलेंस जांच के दायरे में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उन पोस्ट कोड के परिणाम भी जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे जिनमें विजिलेंस जांच की आवश्यकता नहीं होगी.
आयु सीमा में भी दी जाएगी छूट
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि क्लास-3 के उन सभी पोस्ट कोड में भर्ती के लिए पुनः विज्ञापन जारी करने की प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पहले ही शुरू कर दी है, जिन परीक्षाओं के लिए कर्मचारी आयोग ने लिखित परीक्षा नहीं ली थी.
Shimla News: शिमला मेयर और डिप्टी मेयर के नाम कब घोषित करेगी कांग्रेस, CM सुक्खू ने बता दी तारीख
CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के हितों को ध्यान में रखकर निर्णय ले रही है. उन्होंने कहा कि जिन परीक्षाओं के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने विज्ञापन जारी कर दिए थे और उम्मीदवारों ने इन परीक्षाओं के लिए आवेदन कर दिए थे, उन परीक्षाओं में आयु सीमा में छूट भी दी जा रही है और दोबारा फीस भी नहीं ली जाएगी.
लंबे समय से अभ्यर्थी कर रहे परिणाम का इंतजार
हिमाचल प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया में सामने आई धांधली के बाद प्रदेश सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर दिया था. आयोग के गठन तक सभी भर्ती प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग पूरा कर रहा है. जिन अभ्यर्थियों के परिणाम नहीं निकले थे, वे लगातार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग कर रहे थे. इस बाबत अभ्यर्थी कई बार मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कर चुके हैं. सरकार ने न केवल परीक्षा परिणामों को घोषित करने की बात कही है बल्कि पहले आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को आयु सीमा में भी छूट दी है. कुल-मिलाकर सरकार ने अभ्यर्थियों की लंबित मांग को पूरा कर बड़ी राहत दे दी है.