Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों (Summer Closing Schools) के लिए 22 जून से 29 जुलाई तक 38 दिनों के लिए छुट्टियां होंगी. इसके अलावा बच्चों को दिवाली (Diwali) से पहले दो दिन की छुट्टियां मिलेंगी. दिवाली के वक्त कुल चार दिन की छुट्टियां मिलेंगी. इन ग्रीष्मकालीन स्कूलों में सर्दियों के मौसम में लोहड़ी के त्योहार के दो से तीन दिन पहले छह दिन की छुट्टियां रहेंगी. इस तरह ग्रीष्मकालीन स्कूलों में कुल 52 दिनों की छुट्टियां होंगी.
जिला कुल्लू में बरसात की छुट्टियां 23 जुलाई से 14 अगस्त तक होगी. अंतरराष्ट्रीय दशहरा महोत्सव के दौरान कुल्लू में 10 दिन का अवकाश रहेगा. इसके अलावा दिवाली से पहले कुल्लू में दो छुट्टियां रहेंगी. यह छुट्टी दिवाली के एक दिन पहले और दिवाली के एक दिन बाद मिलेगी. इसके अलावा सर्दियों के मौसम में कुल्लू में 26 दिसंबर से 11 जनवरी तक का 17 दिन का अवकाश रहेगा. जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में गर्मियों की छुट्टियां 17 जुलाई से 27 अगस्त तक होंगी. लाहौल स्पीति में भी दशहरे के लिए कुल 10 दिनों की छुट्टियां रखी गई हैं.
यह होगा शीतकालीन स्कूलों का शेड्यूल
हिमाचल प्रदेश के शीतकालीन स्कूलों (Winter Closing Schools) में किन्नौर, पांगी और भरमौर के जनजातीय इलाके में सर्दियों की छुट्टियां 1 जनवरी से 15 फरवरी 2024 तक होंगी. यह छुट्टियां 46 दिन के लिए रखी गई हैं. इसके अलावा 22 जुलाई से 27 जुलाई तक बरसात की छुट्टियां होंगी. शीतकालीन स्कूलों में बरसात की छुट्टियां 22 जुलाई से 27 जुलाई तक होंगी. दिवाली के मौके पर स्कूली छात्रों को कुल 4 दिन की छुट्टी मिलेगी. इसके अलावा सर्दियों के मौसम में स्कूल 1 जनवरी से 11 फरवरी 2024 तक बंद रहेंगे. बता दें कि हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 31 मार्च को घोषित होने वाले परिणाम के बाद 1 अप्रैल से 4 अप्रैल की छुट्टियां हुई थीं. वहीं 5 अप्रैल से इन स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हुआ था.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: पूर्व स्पीकर का बड़ा दावा- 'हिमाचल में जल्द बनेगी बीजेपी की सरकार, मौका आने पर...'