Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला उपायुक्त अनुपम कश्यप मंगलवार को अचानक स्कूली बच्चों के बीच पहुंच गए. शिमला के मशोबरा इलाके में सरकारी स्कूल में पहुंचकर पहले तो डीसी अनुपम कश्यप ने बच्चों से कुछ सवाल किये और फिर वह उनके साथ दोस्त बनकर बेंच पर बैठ गए. जिस वक्त स्कूल के शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे थे, तब भी अनुपम कश्यप वहां बैठे रहे. दरअसल, अनुपम कश्यप यहां मशोबरा स्कूल के निरीक्षण के लिए पहुंचे हुए थे.
डीसी शिमला ने गोद लिया है मशोबरा का सरकारी स्कूल
जिला शिमला उपायुक्त अनुपम कश्यप ने यह स्कूल सरकार के 'अपना विद्यालय-द हिमाचल स्कूल एडॉप्शन प्रोग्राम' के तहत गोद लिया है. जिला शिमला के अन्य अधिकारियों ने शिमला जिला के करीब 100 सरकारी स्कूलों को गोद लिया है. अधिकारियों को इन स्कूलों में निरीक्षण करने और प्रगति रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, शिमला डीसी पहले ऐसे अधिकारी हैं, जो अपने गोद लिए स्कूल में निरीक्षण के लिए पहुंचे.
273 बच्चों का अपनी सैलरी से देंगे डिक्शनरी
शिमला के मशोबरा स्कूल में 273 बच्चे पढ़ाई करते हैं. इनमें 71 बेटियां मशोबरा बालिका आश्रम से यहां पढ़ाई करने के लिए आती हैं. मशोबरा स्कूल पहुंचने पर उपायुक्त ने फैसला लिया कि इस स्कूल में पढ़ने वाले हर बच्चे को इंग्लिश टू हिंदी डिक्शनरी दी जाएगी. इसके अलावा 10 डिक्शनरी स्कूल की लाइब्रेरी में भी रखी जाएंगी. उपायुक्त ने कहा कि हर दिन नए शब्द बच्चों को सीखने चाहिए, तभी भाषा पर पकड़ मजबूत होगी. इसका खर्च में अपने निजी वेतन से ही वहन करेंगे.
ज्यादा नंबर लाने वाले बच्चे होंगे सम्मानित
जिला शिमला उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि स्कूल में 95 फीसदी से ज्यादा नंबर हासिल करने वाले हर छात्र को अलग से पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा.
मशोबरा स्कूल में अभी तक अधिकतम 87 फीसदी नंबर ही छात्र प्राप्त कर सके हैं. ऐसे में बच्चों के बीच प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिए 95 फीसदी से ज्यादा नंबर लाने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया गया है.
इससे पहले 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए भी डीसी अनुपम कश्यप पूरे जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी के साथ यहां विशेष तौर पर पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें-