SDRF Rescue in Kareri Lake: रविवार देर रात तेज बारिश के चलते 26 पर्यटक करेरी झील (Kareri Lake) में फंस गए. इसके बाद मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. स्थानीय मैकलोडगंज पुलिस ने एसडीआरएफ कांगड़ा की मदद से बारिश की वजह से फंसे इन पर्यटकों को रेस्क्यू किया. भारी बारिश की वजह से फंसे यह पर्यटक काफी डरे हुए थे. हालांकि एसडीआरएफ की टीम के मौके पर पहुंचने के बाद पर्यटक होने राहत भरी सांस ली.
कांगड़ा एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू
कांगड़ा पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री (SP Kangra Shalini Agnihotri) ने बताया कि मैकलोड़गंज पुलिस (Mcleodganj Police) की ओर से 26 पर्यटकों के करेरी झील में फंसे होने की जानकारी मिली. इसके बाद एसडीआरएफ (SDRF Kangra) की टीम को मौके पर रवाना किया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर 26 पर्यटकों को रेस्क्यू किया. राहत की बात यह रही कि घटना में किसी भी पर्यटक की जान नहीं गई. पर्यटकों को करेरी झील से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इस तरह की सूचना भागसुनाग-नड्डी (Bhagsunag-Nadi Track) से भी मिली थी. यहां भी टीम ने पर्यटकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया था. यहां गुना माता मंदिर के पास जल स्तर बढ़ने से 14 लोग फंस गए थे, जिनमें 10 पर्यटक शामिल थे.जि ला कांगड़ा पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों से भी एहतियात बरतने की अपील की है.
लोगों से एहतियात बरतने की अपील
गौरतलब है कि रविवार शाम के बाद करेरी झील के आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश हुई. इस बारिश के चलते झील का जलस्तर बढ़ा और पर्यटक यह फंस गए. समय रहते इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को पहुंचाई गई. इसके बाद यह सफल रेस्क्यू हो सका. इस हफ्ते की शुरुआत में हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति )Lahaul Spiti) के डोर्नो नाला में भी भूस्खलन की जानकारी मिली थी. यहां भी स्थानीय प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर लोगों को बचाया था. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (IMD Shimla) की ओर से हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई और मध्यम इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. इसी बारिश के चलते कुछ जगह पर पर्यटकों और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के साथ स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पांच जिलों में आज भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.