Himachal Pradesh News: भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में 15.50 लाख से ज्यादा सदस्य बना लिए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने सदस्यता अभियान के तहत इन लोगों को अपने साथ जोड़ा है. देश भर में हिमाचल बीजेपी ने दूसरा स्थान हासिल किया है. भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान में पहला स्थान अरुणाचल प्रदेश का है.


हिमाचल बीजेपी को 12 लाख सदस्य बनाने का टारगेट दिया गया था, लेकिन हिमाचल में बीजेपी का संगठन इससे कई आगे निकल गया. इसके लिए हिमाचल बीजेपी के महामंत्री और सदस्यता अभियान के प्रभारी बिहारी लाल शर्मा को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सम्मानित भी किया.


भारतीय जनता पार्टी ने प्राथमिक सदस्यता अभियान को 30 अक्टूबर तक बढ़ाया है. इन सदस्यों की संख्या में अभी और इजाफा होने की संभावना है. इसके साथ ही बीजेपी का सक्रिय सदस्य अभियान भी चल रहा है.


हिमाचल बीजेपी के लिए गर्व की बात - हिमाचल बीजेपी महामंत्री बिहारी लाल शर्मा


हिमाचल बीजेपी महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि यह हिमाचल बीजेपी के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि यह सब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही संभव हो सका है. बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्राथमिक सदस्य अभियान को अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, असम, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ने पूरा कर लिया है. इसी साल दो सितंबर को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी.


बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है, जहां प्रधानमंत्री से लेकर मंडल अध्यक्ष और पार्टी के कार्यकर्ताओं को छह साल बाद अपनी सदस्यता रिन्यू करनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि देशभर में हिमाचल बीजेपी को इसके सांगठनिक कौशल के लिए माना जाता है. कार्यकर्ताओं की मेहनत से एक बार फिर हिमाचल बीजेपी ने इसे साबित कर दिखाया है.


लाहौल स्पीति में चलाया गया सदस्यता अभियान 


बिहारी लाल ने बताया कि जिला लाहौल स्पीति के तहत विश्व के सबसे ऊंचाई पर स्थित चीन की सीमा से 10 किलोमीटर की दूरी पर टशीगंग (15 हजार 256 फीट), कीह (15 हजार 256 फीट) और हिक्किम बूथ (15 हजार फीट) की ऊंचाई पर भी सदस्यता अभियान चलाया गया. यहां तापमान शून्य डिग्री तक लुढ़क जाता है.


यहां स्पीति बीजेपी मंडल के कार्यकर्ताओं ने रास्ता बंद होने के कारण टशीगंग में 62 सदस्य, कीह बूथ में 51 और हिक्किम बूथ पर 47 सदस्य बनाए. यहां 1 घंटा 40 मिनट पैदल चलकर पहुंचे थे. बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यकर्ताओं की वजह से ही हिमाचल बीजेपी इस लक्ष्य को हासिल कर सकी है.


यह भी पढ़ें: संजौली मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने की प्रक्रिया शुरू, कार्रवाई पर क्या बोले मंत्री विक्रमादित्य सिंह?