Gobind Sagar Lake: हिमाचल प्रदेश के ऊना की गोबिंद सागर झील में सोमवार को पंजाब से आए सात युवकों की डूबकर मौत हो गई. हादसा दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुआ. गरीबनाथ मंदिर के पास झील में पहले एक युवक डूबा और फिर बाकी छह उसको बचाने के लिए पानी में कूदे लेकिन वह भी बाहर नहीं आ सके. ये युवक मोहाली जिले के बनूर के रहने वाले थे.


सातों युवक झील में नहाने उतरे थे
मिली जानकारी के अनुसार चार बाइकों पर 11 युवक यहां पहुंचे थे. ऊना के पीरनिगाह के बाद कोलका स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर में माथा टेकने के बाद सभी को बाबा बालक नाथ मंदिर और वहां से नयना देवी होते हुए वापस जाना था. इसी बीच गरीबनाथ मंदिर से सटी झील में सात युवा नहाने के लिए उतर गए. दो युवक गुरप्रीत और रमन कुमार बाहर बैठकर इन्हें देखने लगे. अन्य दो युवक सोनू और कृष्ण लाल थोड़ी दूर खड़ी बोट के पास सेल्फी लेने लगे. नहाने उतरे युवकों में से एक अचानक डूबने लगा. इसे बचाने के लिए अन्य युवक चेन बनाने की कोशिश करने लगे. संतुलन न बनने की वजह से सभी युवक डूब गए.


Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन


मृतकों की पहचान
घटना की जानकारी होते ही एसडीएम बंगाणा योगराज धीमान, डीएसपी मुख्यालय कुलविंद्र सिंह, एसएचओ प्रेम पाल शर्मा भी मौके पर पहुंचे. एसडीएम ने नंगल से गोताखोर बुलाए. शाम करीब 6:00 बजे सर्च ऑपरेशन अभियान शुरू हुआ. गोताखोरों ने करीब 30 मिनट में सातों शव झील से निकाल लिए. धीमान ने बताया कि शव क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिए गए हैं. परिजनों को सूचना दे दी गई है.धीमान के अनुसार मृतकों की पहचान पवन कुमार (35), रमन कुमार (19), लव कुमार (17), लखवीर कुमार (16), अरुण कुमार (14), विशाल कुमार (18) के रूप में हुई है. 


ये भी पढ़ें-
Himachal Pradesh Elections: हिमाचल के चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस नेताओं ने बनाई रणनीति, 7 अगस्त को शिमला पहुंचेंगे भूपेश बघेल