Shimla: हिमाचल में लाहौल और स्पीति जिले में भारी बर्फबारी, 110 लोगों को रेसक्यू करके निकाला गया
Rescue from Baralacha La: हिमाचल प्रदेश में जमकर बर्फबारी और ठंडे मौसम के चलते हिमाचल गए यात्रियों को रेसक्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, जिनमें करीब 110 लोग शामिल थे.
Himachal Pradesh News: इस गर्मी के मौसम में एक तरफ जहां लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बारालाचा ला में बर्फबारी के चलते लोगों को मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं. हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में बर्फबारी होने से वहां का रास्ता बंद हो गया, जिससे यातायात व्यवस्था ठप पड़ गई. फंसे हुए यात्रियों को रेसक्यू टीम ने इस रास्ते से बाहर निकालने में मदद की और सुरक्षित स्तान पर पहुंचाया.
हिमाचल प्रदेश के बारालाचा ला के लाहौल और स्पीति जिले में बर्फबारी की वजह से रास्ता जाम हो गया, जिसकी वजह से राहगीरों और यात्रियों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बारालाचा ला के रास्ते में बर्फबारी के होने से करीबन 34 वाहन वहां फंस गए, जिनमें लगभग 110 यात्री समेत 48 महिलाएं और 7 बच्चे भी शामिल थे. बर्फबारी होने की वजह से वहां का रास्ता फिसलना हो गया था.
रेसक्यू टीम का राहत ऑपरेशन
इस बर्फबारी के चलते रेसक्यू टीम को खासतौर पर सावधानी बरतनी पड़ी. पहले से ही यह रास्ता कठिन था और साथ में बर्फबारी होने से उस रास्ते पर फिसलन की समस्या भी खड़ी हो गई. इस रेसक्यू टीम में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन और लाहौल और स्पीति की पुलिस टीम भी लोगों को बचाने के राहत कार्य में शामिल हुई. इस पूरे बचाव कार्य में बीआरओ और लाहौल और स्पीति पुलिस लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में लगभग 15 घंटे का समय लगा.
बारालाचा ला से बचाए हुए लोगों को बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन आवासीय शिविर में सुरक्षित ले जाया गया, जो कि जिंग जिंग बार में मौजूद है. इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी लाहौल और स्पीति पुलिस ने साझा की. उन्होंने बताया कि बर्फबारी से फिसलन के चलते इस राहत कार्य में काफी कठिनाई हुई, लेकिन सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: HP Board 12th Result: हिमाचल बोर्ड ने जारी किया बारहवीं का रिजल्ट, एक बार फिर बेटियों ने किया कमाल