Bilawal Bhutto Comment on PM Modi: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी के बाद देशभर में हंगामा मचा हुआ है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने अंतरराष्ट्रीय मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. देशभर में इसकी आलोचना की जा रही है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला जलाया. बिलावल भुट्टो पाकिस्तान की गिरती अर्थव्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय मंच पर हो रही फजीहत के चलते इस तरह की बयानबाजी कर ध्यान खींचने की कोशिश कर रहा है.


शिमला में बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन


हिमाचल बीजेपी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणेश दत्त ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को अपने देश की गिरती हालात पर चिंतित होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के नेता हैं. उन्होंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को माफी मांगने के लिए कहा है. गणेश दत्त ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए. क्योंकि उन्होंने न केवल भारत के बल्कि विश्व के नेता का अपमान किया है। गणेश दत्त ने कहा कि बिलावल भुट्टो को भारत के प्रधानमंत्री की नहीं बल्कि अपने प्रधानमंत्री की चिंता करनी चाहिए. आज की स्थिति से पाकिस्तान गुजर रहा है वह पूरे विश्व के सामने है.


क्या है मामला?


न्यूयॉर्क में प्रेसवार्ता के दौरान गुरुवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत और अभद्र टिप्पणी की. बिलावल भुट्टो ने कहा कि ओसामा बिन लादेन तो मारा गया, लेकिन गुजरात का कसाई जिंदा है. भुट्टो ने कहा कि पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को भारत का नहीं, आरएसएस का प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री बताया. इसी बयान के बाद से भारत में बिलावल भुट्टो के खिलाफ रोष बढ़ रहा है.


Himachal Pradesh News: 'सड़क वाले CM' प्रेम कुमार धूमल को कहां से मिला सड़क बनवाने का विजन? कैसे बस ड्राइवर की बात ने दिल में किया घर