Shimla News: शिमला के लोगों को जल्द मिलेगा जाम से छुटकारा, अप्रैल से शुरू होगा सर्कुलर रोड चौड़ीकरण का काम
Himachal News: राजधानी शिमला की लाइफ लाइन माने जाने वाली सड़क सर्कुलर रोड का 122 करोड़ रुपये की लागत से चौड़ीकरण किया जाएगा. इस रोड को चौड़ा करने का काम अप्रैल महीने से शुरू किया जा सकता है.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) के सर्कुलर रोड को यहां को लाइफ लाइन माना जाता है. शिमला का यह सर्कुलर रोड पूरे शहर को आपस में जोड़ने का काम करता है. सर्कुलर रोड के कई जगह संकरे होने के चलते लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ता है. कई बार स्थिति ऐसी हो जाती है कि यहां घंटों तक ट्रैफिक जाम हो जाता है. ऐसे में जल्द ही अब लोगों को इस समस्या से निजात मिलने वाली है. शिमला के सर्कुलर रोड को 122 करोड़ रुपये की लागत से चौड़ा किया जाना है. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय विधायक हरीश जनारथा और मेयर सुरेंद्र चौहान के साथ शहर के सर्कुलर रोड का निरीक्षण कर लिया है.
शिमला शहर के संजौली, छोटा शिमला, तारा हॉल, लिफ्ट और विक्ट्री टनल के पास जगह को चिन्हित किया गया है. इन पॉइंट्स पर सड़क को चौड़ा किया जाना है. शहर के संजौली से तारा हॉल तक तीन से पांच पॉइंट्स हैं, जबकि विक्ट्री टनल से संजौली तक सात पॉइंट्स हैं. ऐसे कुल 11 पॉइंट्स हैं, जहां सड़क को चौड़ा किया जाना है. इन जगहों पर नगर निगम की जमीन के साथ निजी जमीनें भी हैं. इसके लिए वन विभाग की मंज़ूरी ली जानी है. विधायक हरीश जनारथा ने इन सभी जगहों का दौरा किया. शहर में सर्कुलर रोड के चौड़ा होने से लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी.
अप्रैल से शुरू हो सकता है काम
शहर के सर्कुलर रोड पर लोगों को पार्किंग की सुविधा भी मिलने वाली है. इस रोड पर लोगों को करीब दो हजार गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा मिलने वाली है. पार्किंग के बनने से लोगों की गाड़ियां पार्क करने के लिए परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. शिमला शहर के विधायक हरीश जनारथा ने बताया कि शहर के सर्कुलर रोड को चौड़ा करने का काम अप्रैल महीने से शुरु किया जा सकता है. इसे 122 करोड़ रुपये की लागत से चौड़ा किया जाएगा. इस सड़क का निरीक्षण किया गया है. इसमें करीब 11 जगहों को चिन्हित किया गया है, जहां से सड़क को चौड़ा किया जाना है. इस सड़क के चौड़ा होने से लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी.