Himachal Road Accident: शिमला में हफ्ते भर के अंदर HRTC बस से दूसरा सड़क हादसा, महिला की मौत
Road Accident In Shimla: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के मशोबरा इलाके में एक महिला एचआरटीसी बस की चपेट में आ गई. इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
![Himachal Road Accident: शिमला में हफ्ते भर के अंदर HRTC बस से दूसरा सड़क हादसा, महिला की मौत Himachal Pradesh Shimla HRTC bus Second road accident within week woman dies ann Himachal Road Accident: शिमला में हफ्ते भर के अंदर HRTC बस से दूसरा सड़क हादसा, महिला की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/21/aad1205fc20d31f0be835280368b62b91713682467288645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
HRTC Bus Accident Shimla: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सड़क हादसे (Shimla Road Accident) का सिलसिला बदस्तूर जारी है. खबर है कि शनिवार शाम को शिमला के मशोबरा इलाके में एचआरटीसी की इलेक्ट्रिक बस HP-63-C-5117 की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. महिला जब सड़क क्रॉस कर रही थी, तभी वहां बस की चपेट में आ गई. इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. मृत महिला की पहचान सीमा सरस्वती के रूप में हुई है.
मृतक महिला की उम्र 40 साल थी, जो आईजीएमसी शिमला में नर्स के रूप में कार्यरत थी. यह सड़क हादसा 20 अप्रैल को शाम के वक्त पेश आया.
शिमला के मशोबरा इलाके में सड़क पार करते हुए एक महिला HRTC इलेक्ट्रिक बस की चपेट में आ गई. बस की चपेट में आने की वजह से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला की पहचान सीमा सरस्वती के रूप में हुई है, जो आईजीएमसी में नर्स थीं.@ABPNews #accident #HimachalPradesh pic.twitter.com/MLJ4TOufU1
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) April 20, 2024
12 अप्रैल को भी हुआ था हादसा
इससे पहले 12 अप्रैल की सुबह भी एचआरटीसी इलेक्ट्रिक बस की चपेट में एक महिला और पुरुष आ गए थे. यहां ड्राइवर ने ब्रेक के स्थान पर गलती से एक्सेलेटर दबा दिया और इससे महिला और पुरुष की चपेट में आ गए. एक सरकारी बस एग्जिट प्वाइंट पर से बाहर की तरफ जा रही थी. तभी पीछे की ओर से एक HRTC की इलेक्ट्रिक बस HP-63-9123 ने आगे खड़ी डीजल बस HP-68-4211 को टक्कर मार दी. इस दौरान एक महिला और एक पुरुष इसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई महिला की बाद में अस्पताल में मौत हो गई थी. हफ्ते भर में ही अब एचआरटीसी की इलेक्ट्रिक बस से यह दूसरा हादसा पेश आया है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना की सूचना मिलने के बाद शिमला पुलिस मौके पर पहुंची. खुद एएसपी (सिटी) शिमला रतन नेगी ने घटना स्थल का जायजा लिया. प्रथम दृष्टया यह मामला ड्राइवर की गलती से पेश हुआ हादसा नजर आ रहा है. हालांकि, पुलिस इस पूरे मामले में गहनता से छानबीन करेगी. इसके अलावा, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी मामले में दर्ज होंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)