Himachal Pradesh: शिमला आइस स्केटिंग रिंक में ट्रायल सफल, इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
Ice Skating Rink: शिमला आइस स्केटिंग रिंक में उतरने के लिए 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए 1800 रुपये और 16 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को तीन हजार रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) के ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग ट्रायल सफल रहा है. मंगलवार सुबह आधे घंटे तक किए गए इस ट्रायल के बाद बुधवार से आइस स्केटिंग शुरू हो जाएगी. फिलहाल रिंक में सिर्फ सुबह के ही सेशन लगेंगे. स्केटिंग के शौकीन बुधवार से इसमें भाग लेने के पंजीकरण (Registration) करा सकेंगे.
इस बार आइस स्केटिंग रिंक में उतरने के लिए लोगों अपनी जेब ढ़ीली करनी होगी. आइस स्केटिंग रिंक में उतरने के लिए इस बार 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए 1800 रुपये की फीस अदा करनी होगी, वहीं 16 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को तीन हजार रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा..
शिमला में जल्द तैयार होगा इंडोर आइस स्केटिंग रिंक
राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार बस स्टैंड के नजदीक बने आइस स्केटिंग रिंक में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत काम चल रहा था. यहां भारी-भरकम मशीनरी की वजह से ग्राउंड के रिंक को भारी नुकसान हुआ था. यहां से मशीनरी हटने के बाद रिंक के संचालकों को ग्राउंड समतल करने में भी काफी मेहनत करनी पड़ी है. संचालकों की इस मेहनत के बाद स्केटिंग रिंक में प्राकृतिक बर्फ जम गई है.
बुधवार से आइस स्केटिंग के दीवाने यहां स्केटिंग का मजा ले सकेंगे. एक खास बात यह भी है कि शिमला आइस स्केटिंग रिंक को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में भी शामिल किया गया है. जल्द ही राजधानी शिमला में इंडोर आइस स्केटिंग रिंक बनेगा, इसे हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के सहयोग से तैयार किया जाएगा.
स्केटिंग रिंक ने ली अंग्रेजों के जमाने के टेनिस कोर्ट की जगह
ब्रिटिश शासन काल के दौरान अंग्रेजों के लिए शिमला उनकी सबसे पसंदीदा जगहों में से एक थी, वह यहां तरह-तरह के खेलों के जरिये मनोरंजन करते थे. मौजूदा वक्त में जहां स्केटिंग रिंक है, वहां साल 1920 तक टेनिस खेला जाता था. अंग्रेज ब्लेस्सिंगटन भी यहां टेनिस खेलने आया करता था, लेकिन मुश्किल यह थी कि सर्दियों के समय यह टेनिस कोर्ट जम जाया करता और अंग्रेज यहां खेल नहीं पाते.
यह भी पढ़ें: