(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shimla News: शिमला नगर निगम चुनाव के लिए BJP तैयार, सभी वॉर्डों के नए प्रभारी को दिए गए ये सख्त निर्देश
Himachal: पूर्व ऊर्जा मंत्री और नगर निगम शिमला चुनाव में बीजेपी के प्रभारी सुखराम चौधरी ने कहा कि तीन महीने के छोटे से कार्यकाल में कांग्रेस सरकार के खिलाफ नकारात्मक माहौल है.
Shimla Municipal Corporation Election: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नगर निगम शिमला के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. शुक्रवार को हिमाचल बीजेपी के प्रदेश कार्यालय दीप कमल में हुई बैठक में सभी 34 वार्डों पर प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गई है. यह बैठक नगर निगम शिमला चुनाव प्रभारी सुखराम चौधरी (Sukhram Chowdhary) ने ली. पूर्व ऊर्जा मंत्री और नगर निगम शिमला चुनाव में बीजेपी के प्रभारी सुखराम चौधरी ने कहा कि वार्डों में प्रभारियों की नियुक्ति के बाद सभी से वॉर्ड का फीडबैक लिया गया. उन्होंने कहा कि सभी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि आने वाले दो दिनों में प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करें.
सुखराम चौधरी ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता नगर निगम शिमला चुनाव के लिए उत्साहित हैं. सुखराम चौधरी ने कहा कि बीते पांच साल में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और केंद्र की योजनाओं के तहत शिमला शहर की सूरत बदलने का काम हुआ है. उन्होंने कहा कि शिमला की जनता विकास के नाम पर वोट करेगी. सुखराम चौधरी ने कहा कि तीन महीने के छोटे से कार्यकाल में कांग्रेस सरकार के खिलाफ नकारात्मक माहौल है. भारतीय जनता पार्टी चुनाव को गंभीरता से ले रही है और चुनाव में बीजेपी का जीतना तय है.
यह हैं बीजेपी के वॉर्ड प्रभारी
भराड़ी रोहित सचदेवा, रुल्दूभट्टा श्रवण शर्मा, कैथू सुनील धर, अन्नाडेल योगिंदर योगी, समरहिल भागेश शर्मा, टूटू विवेक शर्मा, मज्याठ रंजन भारद्वाज, बालूगंज राजेश घई, कच्चीघाटी रणदीप कंवर, टूटीकंडी जय चंद, नाभा अनिल, फागली राजीव पंडित, कृष्णानगर राज पाल, राम बाजार मुकेश शारदा, लोअर बाजार अजय सरना, जाखू गोपाल सूद, बेनमोर योगिंदर पुंडीर, इंजनघर संजय अग्रवाल, संजौली चौक गौरव सूद, अप्पर ढली मंजुला सरैइक, लोअर ढली शालिंदर चौहान, शांति विहार राजिंद्र चौहान, भट्टाकुफर अनूप रोहाल, सांगटी केशव चौहान, मल्याणा यशपाल चौहान, पंथाघाटी राकेश शर्मा, कसुम्पटी राजेश सैनी, छोटा शिमला अरविंद लखनपाल, विकास नगर सुशील कड़शोली, कंगनाधार हरी दत्त वर्मा, पटयोग सोहन लाल शर्मा, न्यू शिमला मनु भारद्वाज, खालिनी परवीन ठाकुर और कनलोग दिग्विजय सिंह चौहान प्रभारी होंगे.