Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) में नगर निगम (Municipal Corporation) के चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां जोरों पर हैं. नगर निगम चुनाव के लिए प्रशासन की ओर से शहर पांच वॉर्ड की मतदाता सूची तैयार की जा रही है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मतदाता सूची पर सवाल खड़े किए हैं. बीजेपी नेता और पूर्व पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य नेगी को एक ज्ञापन सौंपा है.


बीजेपी ने नगर निगम मतदाता सूची पर खड़े किए सवाल
बीजेपी ने इस ज्ञापन में मतदाता सूची में गड़बड़ी पर सवाल खड़े किए गए हैं. हिमाचल बीजेपी के कोषाध्यक्ष संजय सूद (Sanjay Sood) का कहना है कि पांच वॉर्ड की मतदाता सूची में भारी गड़बड़ियां है. समरहिल वॉर्ड में दर्जी की दुकान का पता देकर वोट बनाने का काम किया जा रहा है. यहां यूनिवर्सिटी के कई छात्रों ने फर्जी पते देकर वोट बनाने के लिए आवेदन किया है.  दर्जी की दुकान में का पता देकर वोट बनाने वाले छात्र खुद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) के हॉस्टल में रहते हैं. मतदाता सूची में टूटीकंडी वॉर्ड के 150 से ज्यादा वोटर बालूगंज वॉर्ड में डाल दिए गए हैं.हिमाचल प्रदेश बीजेपी ने मांग की है कि निर्वाचन अधिकारी इन गड़बड़ियों को जल्द से जल्द ठीक करें.


मामले को कोर्ट ले जाने की चेतावनी
हिमाचल बीजेपी का कहना है कि जिन युवाओं ने साल 2022 के विधानसभा चुनाव में वोट दिया है, वो मतदाता नगर निगम की सूची में शामिल नहीं हैं. इसके अलावा जो लोग अन्य वॉर्ड में शिफ्ट कर चुके हैं,उन्हें सूची में डाला गया है. बीजेपी ने इसे भी ठीक करने की मांग की है. हिमाचल बीजेपी का कहना है कि अगर जिला प्रशासन इन गलतियों को ठीक नहीं करेगा, तो बीजेपी कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी.


Himachal Pradesh: सेना के जवान की शहादत के बाद गांव में मातम, शहीद बेटे के शव का इंतजार कर रही मां