Shimla Snowfall: पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी में हर किसी को खूबसूरती ही नजर आती है. जहां पर्यटकों के लिए बर्फबारी राहत होती है. तो वहीं स्थानीय लोगों के लिए यह बर्फबारी आफत भी बन जाती है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बर्फबारी की वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों को कम से कम असुविधा हो, इसके लिए नगर निगम शिमला ने अभी से कमर कस ली है. 


100 से ज्यादा कर्मचारी हटाएंगे बर्फ


बर्फबारी के बाद रास्ता बहाल करने के लिए 100 से ज्यादा कर्मचारी काम करेंगे. इसके अलावा नगर निगम शिमला की ओर से अतिरिक्त लेबर का टेंडर भी कर दिया गया है. टेंडर पूरा होने के बाद नगर निगम के बाहर से आने वाली लेबर भी बर्फ हटाने का काम करेगी. इसके अलावा नगर निगम शिमला की मशीनरी के साथ निजी क्षेत्रों से जुड़े मशीनरी भी इस काम में जुटेगी.


बर्फबारी के लिए नगर निगम पूरी तरह से तैयार


नगर निगम शिमला के आयुक्त आशीष कोहली का कहना है कि बर्फबारी की वजह से लोगों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए नगर निगम पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि नगर निगम की लेबर के साथ टेंडर के जरिए आने वाली लेबर शिमला के रास्तों को साफ करने का काम करेगी. आशीष कोहली ने बताया कि बर्फबारी के बाद बर्फ पर रेत डालकर फिसलन कम करने का काम किया जाता है. इसके अलावा नगर निगम की ओर से संवेदनशील स्थानों का भी चयन कर लिया गया है. इन जगहों पर सबसे पहले सफाई करने का काम किया जाएगा.


अस्पताल के रास्तों को साफ करना बड़ी चुनौती


बर्फबारी की वजह से शिमला शहर में रास्ते बंद हो जाते हैं. ऐसे में अस्पतालों की ओर जाने वाले रास्तों को सबसे पहले खोलना नगर निगम के सामने बड़ी चुनौती होती है. बर्फबारी की वजह से किसी भी मरीज को परेशानी न हो, इसके लिए नगर निगम सबसे पहले अस्पताल के रास्तों को खोलने का काम करता है. समस्या आने पर लोग नगर निगम के टोल फ्री नंबर 1916 पर मदद के लिए फोन कर सकते हैं. इसके अलावा राजधानी शिमला की स्मार्ट पुलिस भी आम जनता की सेवा के लिए तत्पर रहती है. शहर की पुलिस से भी 9459100100 पर संपर्क किया जा सकता है.


HP Election 2022: रंग लगाई चुनाव आयोग की कोशिश, 68 फीसदी ट्रांसजेंडर्स ने किया मतदान