Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला अपनी ऐतिहासिक इमारतों के लिए विश्व भर में मशहूर है. यहां हर जगह के साथ एक कहानी जुड़ी है. शिमला के स्कैंडल प्वाइंट के साथ भी एक ऐसी कहानी है. कहा जाता है कि साल 1901 में राजा भूपेंद्र सिंह ने यहां लॉर्ड कर्जन की सबसे छोटी और तीसरी बेटी का अपहरण कर लिया था.
इसके बाद ब्रिटिश शासकों ने उनके यहां आने पर रोक लगा दी थी. फिर उन्होंने गुस्से में चायल पैलेस का निर्माण किया था. कई सालों से स्कैंडल प्वाइंट को लेकर यही कहानी प्रचलन में है, लेकिन अगर हम आपको बताएं कि यह कहानी पूरी तरह झूठ है तो आप क्या कहेंगे.
स्कैंडल प्वाइंट की कहानी में नहीं सच्चाई
सालों से शिमला के स्कैंडल प्वाइंट को लेकर सुनाई जा रही इस कहानी में कोई सत्यता नहीं है. शिमला के मशहूर इतिहासकार सुमित राज वशिष्ट बताते हैं कि साल 1901 में राजा भूपेंद्र सिंह केवल दस साल के थे. उनका जन्म अक्टूबर, 1891 में हुआ था. इसके अलावा लॉर्ड कर्जन की जिस बेटी की अपरहण की कहानी सुनाई जाती है, उस समय उसका जन्म भी नहीं हुआ था. साल 1901 में लॉर्ड कर्जन की केवल दो बेटियां थी. उनकी बड़ी बेटी की उम्र छह साल जबकि छोटी बेटी की उम्र चार साल थी. ऐसे में इस कहानी में किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं है.
क्यों बनाया था चायल पैलेस ?
स्कैंडल प्वाइंट की इस कहानी को कई जगह साल 1892 में भी अंकित किया गया है. इस लिहाज से राजा भूपेंद्र सिंह केवल एक साल के रहे होंगे. राजा भूपेंद्र सिंह रंगीन मिजाज के थे. इतिहास में उनकी 350 से ज्यादा रानियों की कहानी भी दर्ज है. ऐसे में उनके इस मिजाज के चलते भी स्कैंडल पॉइंट की कहानी को उनके साथ जोड़ने की कोशिश की गई है. राजा भूपेंद्र सिंह ने चायल का महल किसी अहंकार में नहीं बल्कि अपने ऐश-ओ-आराम के लिए बनाया था.
जगह का नाम क्यों पड़ा स्कैंडल प्वाइंट?
सुमित राज वशिष्ट बताते हैं कि स्कैंडल प्वाइंट के नाम के पीछे की कहानी कुछ और ही है. दरअसल, शाम के समय यहां ब्रिटिश महिलाएं गपशप करने के लिए आया करती थीं. इसी इलाके में महिला-पुरुष बैठकर देर तक आपस में बातें किया करते थे. बातों का सिलसिला कई बार प्यार तक भी पहुंचा जाता. इसी वजह से इस जगह का नाम स्कैंडल प्वाइंट पड़ा. हालांकि यह साफ नहीं है कि इसका नाम किस साल में स्कैंडल प्वाइंट रखा गया होगा. मौजूदा वक्त में भी शिमला के मशहूर स्कैंडल प्वाइंट पर लोग दोपहर के समय धूप और गर्मियों शाम के समय गपशप के लिए बैठे नजर आते हैं.