Himachal Pradesh News: परीक्षा में टॉप करने वालों को मिलेगा हवाई यात्रा का मजा, शिमला में प्रिंसिपल का छात्रों से वादा
Shimla News: शिमला के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलग में बतौर प्रिंसिपल तैनात संदीप शर्मा ने बच्चों में ज्यादा से ज्यादा नंबर लाने की भावना जागृत करने के लिए यह पहल की है.
Shimla News: हर बच्चे के घरवाले बच्चों के बेहतरीन अंक लाने पर उसकी मनपसंद चीज दिलाने और मन की इच्छा पूरी करने के वादे ही करते हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के बलग में एक ऐसे प्रिंसिपल भी हैं, जिन्होंने बच्चों को परीक्षा में टॉप करने पर उन्हें हवाई यात्रा और रेल यात्रा के जरिए चंडीगढ़ घुमाने का वादा किया है. प्रिंसिपल के इस वादे से बच्चों में भी बेहतरीन अंक लाकर टॉप करने की प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है.
टॉप करने पर मुफ्त हवाई यात्रा का मजा
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलग में बतौर प्रिंसिपल तैनात संदीप शर्मा ने बच्चों में ज्यादा से ज्यादा नंबर लाने की भावना जागृत करने के लिए यह पहल की है. संदीप शर्मा की ओर से छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा में पहला स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी को चंडीगढ़ शहर घुमाने का वादा किया गया है.
मेधावी छात्रों के लिए एयर कंडीशनर रेल यात्रा का वादा
इसके साथ ही नौवीं और दसवीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को एयर कंडीशनर रेल यात्रा की बात कही है. इसी तरह 11वीं और 12वीं में प्रथम स्थान लाने वाले छात्रों को हवाई यात्रा कराने की घोषणा की है. यह सभी खर्च प्रिंसिपल संदीप शर्मा अपनी ऐच्छिक निधि से करेंगे.
प्रिंसिपल संदीप शर्मा ने बाल दिवस के मौके पर की थी घोषणा
बलग स्कूल के प्रिंसिपल संदीप शर्मा की इस घोषणा से विद्यार्थियों भी खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं. बच्चों के बीच बेहतरीन अंक लाकर पहला स्थान पाने की होड़ लगी हुई है. प्रिंसिपल संदीप शर्मा की इस घोषणा से टॉप करने वाले विद्यार्थियों को बाहर घूम कर एक्सप्लोर करने का भी मौका मिलेगा. स्कूली बच्चे पहाड़ से बाहर निकलकर नई बातें भी सीख सकेंगे. गौरतलब है कि साल 2022 में बाल दिवस के मौके पर प्रिंसिपल संदीप शर्मा ने यह घोषणा की थी.