Watch: नए साल से पहले पहाड़ों की रानी शिमला में बर्फबारी, खुशी से झूम उठे सैलानी
Shimla News: नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है. अब बर्फबारी होने से पर्यटकों की भीड़ और ज्यादा बढ़ने की संभावना है.
Shimla Snowfall: नए साल से पहले हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला में बर्फबारी की चाह में घूमने आने वाले पर्यटकों को तोहफा मिला है. यह तोहफा प्रकृति ने यहां पहुंचे पर्यटकों को दिया है. वीरवार दोपहर राजधानी शिमला के रिज मैदान पर हल्की बर्फबारी हुई. बर्फ के फाहे देखकर पर्यटक खासे उत्साहित नजर आए. रिज मैदान पर हुई हल्की बर्फबारी से ही पर्यटक खुशी से झूम उठे.
पर्यटकों के चेहरे पर मुस्कान
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई थी. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना थी. इस बीच राजधानी शिमला शहर में हुई बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं. वहीं, पर्यटन कारोबारियों के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई है.आने वाले एक-दो दिन तक भी शिमला में मौसम खराब बने रहने का अनुमान है. ऐसे में बर्फबारी से शिमला का मौसम गुलजार होने की पूरी संभावना है.
नए साल पर भारी संख्या में पर्यटकों की लगेगी भीड़
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है. लाहौल स्पीति, अटल टनल, मनाली, चंबा और किन्नौर के भी कुछ इलाकों में बर्फबारी हुई है. नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है. अब बर्फबारी होने से पर्यटकों की भीड़ और ज्यादा बढ़ने की संभावना है.
पूरी तैयारी के साथ पहुंचें पहाड़
अगर आप भी बर्फबारी का मजा लेने इन इलाकों में आ रहे हैं, तो आपको पूरी तैयारी के साथ यहां आना होगा. बर्फबारी के चलते पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. ऐसे में पहाड़ों पर आने से पहले गर्म कपड़े साथ लाना बेहद जरूरी है. यही नहीं, पर्यटन सीजन के पीक पर होने के चलते बिना बुकिंग यहां पहुंचना खतरे से खाली नहीं रहेगा. ऐसे में अगर आप नए साल का जश्न बर्फबारी के बीच बनाने की सोच रहे हैं, तो पूरी तैयारी के साथ यहां आएं.