Shimla News: पहाड़ों की रानी शिमला में क्रिसमस (Christmas) के मौके पर सैलानियों (Tourist) ने जमकर जश्न मनाया. शाम के वक्त ठंड के बीच भी सैलानी जश्न मनाते रहे. जश्न के इस खुशनुमा माहौल के बीच कुछ हुड़दंगियों ने माहौल खराब करने का भी काम किया. शिमला के क्राइस्ट चर्च (Christchurch) के बाहर रात करीब 11:15 पर कुछ सैलानियों ने पहले नो स्मोकिंग जोन (NO Smoking Zone) में सिगरेट पी. इसके बाद इस ग्रुप के ही कुछ लोगों ने कपड़े उतार कर डांस करना शुरू कर दिया. हुड़दंग मचा रहे इन सैलानियों की हरकत से परिवार के साथ घूम रहे लोग भी असहज हो गए.
सैलानियों ने मचाया हुड़दंग, पुलिस ने सिखाया सबक
इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने हरियाणा (Haryana) से आए सैलानियों को ऐसा करने से रोका. तभी यह हुड़दंगी मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों से ही भिड़ गए. हालात खराब होते देख जवानों ने क्विक रिएक्शन टीम (QRT) को मौके पर बुलाया. इसके बाद हुड़दंग मचा रहे सैलानियों को थाना सदर ले जाया गया. यहां मेडिकल कराने के बाद हुड़दंग मचाने और पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने को लेकर इन हरियाणा से आए इन सैलानियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई.
प्रशासन ने पहले ही दी थी चेतावनी
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में क्रिसमस और नए साल के मौके पर पर्यटकों की भारी भीड़ लगती है. इस बीच व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के जवान भी बड़ी संख्या में तैनात रहते हैं. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की थी कि वह शांतिपूर्वक जश्न मनाएं, लेकिन किसी तरह व्यवस्था खराब करने का काम न करें. ऐसे में शहर की व्यवस्था खराब करने वाले इन हुड़दंगियों को पुलिस ने थाने की हवा खिलाकर सबक सिखाया.
शिमला पुलिस ने निर्देशों का पालन करने के लिए की थी अपील
शिमला पुलिस ने ट्वीट कर लिखा था कि क्रिसमस के उपलक्ष पर शिमला शहर में पर्यटकों की आवाजाही अत्यधिक हो चुकी है पर्यटकों और शिमला की जनता से आग्रह है कि जिला प्रशासन शिमला द्वारा जारी किए गए निर्देशों की पालना करें. इसके अलावा सड़क के किनारे बेतरतीब ढंग से गाड़ियां पार्क न करें तथा ट्रैफिक नियमों का पालन करें.