Kullu Crime: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू (Kullu) जिले में सिंगापुर (Singapore) के एक व्यक्ति को 38 वर्षीय रूसी महिला (Russian woman) से कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान अलेक्जेंडर ली जिया जून (Alexander Lee Jiya Jun) (23) के रूप में हुई है. पीड़ित महिला पिछले कुछ समय से मनाली में किराये पर अपनी मां के साथ रह रही थी और पिछले कुछ दिनों में उसकी जून के साथ दोस्ती हो गई थी.
आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ केस
पुलिस ने बताया कि रविवार को मनाली पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-376 (बलात्कार) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस ने बताया कि मनाली में अपनी मां के साथ रह रही पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे अपने कमरे में बुलाकर उनसे दुष्कर्म किया.
2 लाख की सुपारी देकर बॉस ने कराई महिला कर्मचारी की हत्या
वहीं, एक अन्य मामले में फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में शनिवार रात 23 वर्षीय युवती की गला रेतकर हत्या के मामले में कंपनी के मालिक समेत 5 लोगों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में कंपनी के मालिक को मुख्य आरोपी बनाया है. पुलिस ने कहा कि दोनों के बीच अवैध संबंध थे और युवती कंपनी मालिक पर लगातार शादी का दबाव बना रही थी, इसी के चलते उसने 2 लाख रुपए की सुपारी देकर युवती की हत्या करवा दी. डीसीपी ऊषा रंगनानी ने बताया कि इस मामले में लोनी गाजियाबाद निवासी 32 वर्षीय अनुज उर्फ गौरव को मुख्य आरोपी बनाया गया है, इसके अलावा इस हत्या में गांधी नगर निवासी जय प्रकाश (28), सोनिया विहार निवासी पंकज (22), श्याम सुंदर (25) और चमन विहार निवासी सुमित (26) शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:
Photos: पति के साथ Yami Gautam ने हिमाचल के नैना देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना, मां का लिया आशीर्वाद
Kibbar Village: हिमाचल प्रदेश का किब्बर गांव, धरती पर जन्नत का नजारा देखना है तो यहां जरूर जाएं