Himachal: क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड मामले में 3 राज्यों के 35 ठिकानों पर छापेमारी, SIT के हाथ लगे सबूत
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के विभिन्न शहरों में एसआईटी ने रेड डाली है. इस रेड का मकसद क्रिप्टो करंसी से जुड़ी धोखाधड़ी मामले के मुख्य आरोपी को पकड़ना था.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड मामले में गठित एसआईटी (SIT) ने बड़ी कार्रवाई की है. इस बड़ी धोखाधड़ी का भंडाफोड़ करने के लिए एसआईटी ने 35 ठिकानों पर छापेमारी की. यह छापेमारी आरोपियों और संदिग्धों के आवासीय परिसर में की गई. एसआईटी ने हिमाचल के कांगड़ा (Kangra), मंडी, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, शिमला (Shimla) और बद्दी में छापेमारी की. इसके अलावा पंजाब (Punjab) और चंडीगढ़ (Chandigarh) के भी कई ठिकानों पर छापे मारे गए.
हिमाचल प्रदेश पुलिस के डीआईजी अभिषेक दुल्लर की अध्यक्षता में बनी इस एसआईटी को छापेमारी के दौरान कई अहम सबूत मिले हैं. इनमें आपत्तिजनक दस्तावेज, संपत्ति रिकॉर्ड, मोबाइल फोन और डिजिटल उपकरण शामिल हैं. इसके अलावा एसआईटी ने कई गाड़ियों को भी जब्त कर लिया है. एसआईटी अपराधियों की आय से संबंधित जानकारी भी जुटाने में लगी हुई है. फिलहाल पुलिस को उन आरोपियों की तलाश है, जिन्होंने इस क्रिप्टो करंसी फ्रॉड को अंजाम दिया है. एसआईटी पहले ही इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि किंगपिन तलाश अब भी जारी है.
सोच-समझकर करें निवेश
हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने जनता से अपील की है कि वह निवेश करते वक्त सावधानी बरतें. ऐसी योजनाओं में निवेश न करें, जिसमें कम अवधि में असामान्य रूप से हाई रिटर्न का वादा किया जा रहा हो. वित्तीय सुरक्षा और निवेश हमेशा सावधानी से किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि एसआईटी क्रिप्टो करंसी फ्रॉड करने वाले मुख्य आरोपियों तक जल्द पहुंच जाएगी. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में विधायक होशियार सिंह ने प्रदेश में क्रिप्टो करंसी फ्रॉड का मामला उठाया था. इसके बाद हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा में ही एक एसआईटी गठन की बात कही थी, जो अब बड़े स्तर पर कार्रवाई कर रही है.