SMC Teachers Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला में बीते 43 दिनों से क्रमिक भूख हड़ताल (SMC Teachers Protest) पर बैठे एसएमसी अध्यापकों (SMC TEACHERS) ने अपनी हड़ताल को खत्म कर दिया है. एसएमसी अध्यापक क्रमिक भूख हड़ताल पर शिमला के सीटीओ चौक के नजदीक बनी वर्षा शालिका में हड़ताल कर रहे थे. इन अध्यापकों की मांग नियमितीकरण को लेकर थी. बीते दिनों हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में सब कमेटी की रिपोर्ट रखी गई.
हिमाचल सरकार कैबिनेट सब कमेटी ने सिफारिश की है कि एसएमसी अध्यापकों की नियमितीकरण की मांग को एलडीआर आधार पर पूरा किया जाए. कैबिनेट ने सब कमेटी की ओर से दी गई इस सिफारिश को मान लिया है. अब सीमित सीधी भर्ती के माध्यम से एसएमसी अध्यापकों को नियमित किया जाएगा. सरकार के इस फैसले के बाद अध्यापकों ने अपनी क्रमिक अनशन खत्म कर दी है. कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि 2 हजार 401 एसएमसी शिक्षकों को सीमित सीधी भर्ती से अनुबंध आधार पर लाया जाएगा और उन्हें सरकार की नीति के तहत निर्धारित समयावधि में नियमित कर सरकारी सेवाओं में समावेशित किया जाएगा.
अध्यापकों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद
हालांकि, पहले एसएमसी अध्यापक सीधे नियमितीकरण की मांग कर रहे थे, लेकिन अब सरकार की ओर से एलडीआर आधार पर भर्ती करने के फैसले को भी एसएमसी अध्यापकों ने मान लिया है. इस संबंध में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट सब कमेटी बनाई थी. अपनी मांगों को लेकर एसएमसी अध्यापकों ने 8 फरवरी से लेकर 18 फरवरी तक पेन डाउन स्ट्राइक भी की थी. अब एसएमसी अध्यापकों ने अपनी इस हड़ताल को खत्म कर दिया है और इन्हें उम्मीद है कि सरकार जल्द ही एलडीआर आधार पर इनकी भर्ती शुरू कर देगी.