Snowfall in Shimla: हिमाचल प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में लंबे इंतजार के बाद बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के बाद प्रदेश भर के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. शिमला के नारकंडा और कुफरी में भी बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के बाद न सिर्फ मौसम गुलजार हुआ है, बल्कि यहां पर्यटकों की आमद बढ़ने से भी मौसम में बहार आ गई है. बाहरी राज्यों से आए सैलानी जमकर बर्फबारी का मजा ले रहे हैं.

जनवरी महीने में हिमाचल प्रदेश में कुछ खास बर्फबारी नहीं हुई थी, लेकिन जनवरी के आखिरी दिन में बर्फबारी ने हर किसी का मन खुश कर दिया है. बाहरी राज्यों से आए हुए पर्यटकों ने बताया कि वह लंबे वक्त से बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन बर्फ पड़ने की जानकारी ही सामने नहीं आ रही थी. अब जैसे ही उन्हें बर्फबारी का पता चला तो वह कुफरी में बर्फबारी का मजा लेने के लिए पहुंच गए.






पहली बार देखी बर्फबारी
शिमला के कुफरी में गुजरात से घूमने पहुंचे हार्दिक ने बताया कि वह पहली बार शिमला घूमने के लिए आए हैं. अचानक रात के वक्त मौसम खराब हुआ, तो बर्फबारी की उम्मीद जगी. अब चारों तरफ सफेद चादर बिछी देखकर उनका मन खुश हो गया है. उन्होंने पहली बार बर्फबारी देखी और इस खूबसूरत तस्वीर को वह अपने साथ जीवन भर की याद के तौर पर ले जा रहे हैं.

सुबह ही चंडीगढ़ से शिमला पहुंच गए
वहीं, चंडीगढ़ से शिमला घूमने पहुंचे चरणजीत सिंह, अपूर्व शर्मा और नीतीश ठाकुर ने बताया कि सुबह जैसे ही उन्हें बर्फबारी की खबर मिली, तो तुरंत वह अपनी गाड़ी लेकर तुरंत शिमला की ओर बढ़ गए. हालांकि शिमला शहर में तो बर्फबारी देखने को नहीं मिली, लेकिन कुफरी पहुंचकर बर्फबारी देखने की हसरत पूरी हो गई. चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी देखकर मन आनंदित हो गया है. बर्फबारी देखकर पर्यटक इतने उत्साहित हैं कि वे खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.

बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट
बता दें कि हिमाचल प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने किन्नौर, चंबा, लाहौल स्पीति और कुल्लू में बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है. इसके अलावा कांगड़ा और मंडी के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट है. बर्फबारी का असर पूरे प्रदेश में नज़र आ रहा है. बर्फबारी से तापमान में गिरावट आई है. वहीं, मैदानी इलाकों में भी बारिश हो रही है. बर्फबारी और बारिश होने की वजह से लोगों को कोहरे की समस्या से भी निजात मिली है.


ये भी पढ़ें: Himachal News: हिमाचल प्रदेश के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, दो जिलों के SP भी बदले गए, जानें पूरी लिस्ट