Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, 100 से ज्यादा सड़कें बंद, आम जीवन अस्त-व्यस्त
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में पिछले तीन दिनों से बर्फबारी हो रही है. इसके चलते यहां की 100 से ज्यादा सड़कें बंद हैं. बता दें ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है.
Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में पिछले तीन दिनों से हो रही बर्फबारी के कारण 100 से अधिक सड़कें बंद हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. आपदा प्रबंधन विभाग के सूत्रों के अनुसार, लाहौल- स्पीति में 90, रोहतांग दर्रे और जालोरी दर्रे पर राष्ट्रीय राजमार्ग तीन और राष्ट्रीय राजमार्ग 305 समेत कुल्लू में छह, कांगड़ा में तीन, चंबा में दो और मंडी में एक सड़क अवरुद्ध है.
जनजातीय लाहौल- स्पीति जिले के उदयपुर उपमंडल में टिंडी-पांगी सड़क बुधवार सुबह एक स्थान पर भूस्खलन के बाद अवरुद्ध हो गई. इस घटना में जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. अधिकारी ने कहा कि यातायात बहाली का काम प्रगति पर है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है. लाहौल- स्पीति में केलांग राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 6.9 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है. लाहौल-स्पीति जिले के कई इलाकों में अभी भी बर्फबारी का सिलसिला जारी है.
माइनस डिग्री पर पहुंचा तापमान
पूरे प्रदेश में शीतलहर शुरू हो चुकी है. बर्फबारी से जहां एक ओर पहाड़ों की खूबसूरती पर चार चांद लगे हैं तो वहीं इससे इलाके में रहने वाले लोगों की मुश्किलें भी बढ़ने वाली हैं. लाहौल-स्पीति में बर्फबारी की वजह से तापमान -10 डिग्री तक पहुंच गया है. प्रदेश भर के ऊंचाई वाले इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बारिश होने से कई जिलों में मौसम खराब हो गया है और ठंड बढ़ गई है.
कई इलाकों में हो रही बर्फबारी
बीते दिनों मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई थी. मौसम विज्ञान केंद्र ने चंबा, कांगड़ा, लाहौल स्पीति, मंडी, कुल्लू, शिमला और सिरमौर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई थी. इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया था.