Snowfall in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश लंबे वक्त से शुष्क ठंड से जूझ रहा है. शुष्क ठंड लोगों को परेशान कर रही है. अटल टनल में हल्की बर्फबारी के अलावा अब तक न तो राज्य में कहीं ज्यादा बर्फबारी हुई है और न ही बारिश होने से राहत मिली है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अब राज्य के कुछ हिस्सों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है.
इससे आने वाले दिनों में राहत की उम्मीद है. राज्य में जल्द ही लंबे वक्त से पड़ रहे सूखे के खत्म होने की संभावना है. इस साल अक्टूबर महीने में सामान्य के मुकाबले 97 फीसदी और नवंबर महीने में 99 फीसदी तक कम बारिश हुई है.
चार दिन तक हल्की बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक शोभित कटियार ने बताया कि राज्य के तीन जिलों में हल्की बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान चंबा, लाहौल स्पीति और कांगड़ा के ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में 29 नवंबर से दो दिसंबर तक हल्की बर्फबारी होगी. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 30 नवंबर और 1 दिसंबर को राज्य के कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे.
राज्य में 1 दिसंबर से अधिकतम तापमान में भी गिरावट आएगी. इन दिनों राज्य के ज्यादातर हिस्सों में दोपहर के वक्त धूप और सुबह-शाम के वक्त लोगों को शुष्क ठंड का सामना करना पड़ रहा है.
कहां कितना डिग्री न्यूनतम तापमान?
हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में न्यूनतम तापमान की बात करें, तो कुकुमसेरी में सबसे कम माइनस 6.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा कल्पा में माइनस 0.6, समधो में माइनस 2.5, डलहौजी में 6.0, चंबा में 5.9, भरमौर में 5.0, कांगड़ा में 6.2, पालमपुर में 5.0, देहरा में 9.0, ऊना में 4.1, बिलासपुर में 6.3, मंडी में 6.1, सुंदर नगर में 4.1, शिमला में 7.2, नारकंडा में 2.3, कुफरी में 2.0, कसौली में 7.4, सोलन में 3.5, नाहन में 12.1, धौलाकुआं में 8.3, सराहन में 7.7 और रिकांगपिओ में 2.4 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.
यह भी पढ़ें: शिमला में जोरों पर बर्फबारी से निपटने की तैयारियां, जरूरत में NDRF-ITBP जवान भी बनेंगे मददगार