Snowfall in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार को बर्फबारी हुई है. यह बर्फबारी राज्य के सेब बागवानों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है. कई सालों के इंतजार के बाद दिसंबर में बर्फबारी हुई है. इस बर्फबारी ने सेब बागवानों के मन में बेहतर पैदावार की उम्मीद जगा दी है. आने वाले दिनों भी बर्फबारी का पूर्वानुमान है.  राज्य में शुक्रवार से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होना है.


बर्फबारी सेब बागवानों के लिए वरदान- हरीश चौहान 


सेब बागवान हरीश चौहान ने बताया कि यह बर्फबारी राहत लेकर आई है. ऐसा बहुत लंबे वक्त बाद हुआ है, जब दिसंबर महीने में बर्फबारी हो रही है. बीते कई सालों से बर्फबारी फरवरी में हो रही थी, जो नाकाफी साबित होती रही है.






दिसंबर में हुई इस बर्फबारी से सेब के लिए जरूरी चिलिंग आवर्स भी वक्त पर पूरे हो जाएंगे. यही नहीं इससे सेब के पौधों को नुकसान करने वाले कीड़े भी खत्म होंगे. आने वाले वक्त में भी अगर इसी तरह की बर्फबारी होती रही, तो यह बागवानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगी. राज्य में लंबे वक्त बाद दिसंबर महीने में बर्फबारी हो रही है.




मौसम का साथ मिला तो बेहतर होगी पैदावार


हरीश चौहान ने कहा कि बीते करीब तीन महीने से बर्फबारी और बारिश न होने की वजह से पौधे शुष्क हो गए थे. बर्फबारी के बाद अब पौधों पर पड़ रहा सूखे का असर कम हो गया है. हिमाचल प्रदेश के बागवान लंबे वक्त से मौसम की बेरुखी का सामना करते आ रहे हैं. साल 2025 में जब सेब की पैदावार होगी, तो इसमें अच्छी बर्फबारी का महत्वपूर्ण योगदान रहने वाला है. बर्फबारी ही सेब की बेहतर पैदावार में मददगार साबित होती है. बागवान अपने हिस्से की तो हर मेहनत बेहतर पैदावार के लिए कर देता है, लेकिन अगर मौसम साथ न दे तो इससे नुकसान झेलना पड़ता है. ऐसे में अब उम्मीद है कि इस बार मौसम भी बागवानों का साथ देगा.


इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश घूमने आने वाले पर्यटकों को बड़ी राहत, इस तारीख तक 24 घंटे खुले रहेंगे होटल-रेस्टोरेंट