Himachal Pradesh: अटल टनल समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, मौसम विभाग ने फिर जताया Snowfall का अनुमान
Himachal Pradesh Snowfall: अटल टनल के दोनों छोरों पर हुई बर्फबारी के बाद स्थानीय पुलिस ने पर्यटकों को टनल से वापस मनाली लौटा दिया था, ताकि बर्फबारी बढ़ने पर कोई परेशानी न हो.
![Himachal Pradesh: अटल टनल समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, मौसम विभाग ने फिर जताया Snowfall का अनुमान Himachal Pradesh Snowfall in Manali With Atal Tunnel Check IMD Report ANN Himachal Pradesh: अटल टनल समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, मौसम विभाग ने फिर जताया Snowfall का अनुमान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/27/90ff3ce99165f7d227431be9086652681672133861081487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Atal Tunnel Snowfall: हिमाचल प्रदेश में सोमवार को ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई. इस बर्फबारी से हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में घूमने पहुंचे पर सैलानियों के चेहरे भी खिल उठे. हिमाचल प्रदेश में अटल टनल की दोनों छोरों के साथ मनाली में बर्फबारी हुई. इसके अलावा जिला चंबा के चुराह और भरमौर में भी बर्फबारी हुई. वहीं जिला किन्नौर की वादियां भी बर्फबारी से गुलजार हो उठी.
सोमवार को अटल टनल के दोनों छोरों पर हुई बर्फबारी के बाद स्थानीय पुलिस ने पर्यटकों को टनल से वापस मनाली लौटा दिया था, ताकि बर्फबारी बढ़ने पर कोई परेशानी न हो. मंगलवार को धूप खिलने के बाद अटल टनल एक बार फिर पर्यटकों के लिए खोल दी गई है. हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बाद से पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. हालांकि मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में दोपहर के समय धूप और लोगों को आनंदित कर रही है.
मौसम विज्ञान केंद्र ने जाहिर की थी संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र ने पहले ही 26 दिसंबर को सात हजार फीट से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जाहिर की थी. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम विज्ञान केंद्र की संभावना के मुताबिक ही प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी दर्ज की गई. हालांकि शिमला में भी लोग बर्फबारी का इंतजार करते रहे, लेकिन यहां लोगों को बर्फबारी का मजा नहीं मिल सका.
29 दिसंबर से फिर करवट लेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें तो 28 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान है. 29 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय होगा. इस पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. वहीं, मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है. जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ रहे है, वैसे-वैसे प्रदेश में सुबह और शाम का वक्त और भी ज्यादा ठंड बढ़ रही है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक फिलहाल नए साल पर भी बर्फबारी की संभावना कम ही है. हिमाचल प्रदेश में 30 दिसंबर के बाद मौसम कुछ दिन तक साफ बना रहेगा.
Himachal Pradesh Weather: उत्तर भारत में धुंध-कोहरे का कहर, पहाड़ों में मिल रहा गुनगुनी धूप का मजा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)