Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी हुई है. बर्फबारी होने से हिमाचल में लगभग ढाई महीने के सूखे से राहत मिली है. वहीं बर्फबारी होने से लाहुल घाटी में कई पर्यटक फंस गए जिनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. हिमाचल प्रदेश में आज भी पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा. प्रदेश 8 जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.हालांकि शिमला में आज की सुबह खिली धूप के साथ हुई है.


सालों बाद दिसंबर के दूसरे हफ्ते में शिमला शहर में विंटर सीजन की पहली बर्फबारी हुई. शहर से सटे पर्यटन स्थलों कुफरी, फागू और नारकंडा में भी जमकर बर्फबारी हुई. इसके अलावा लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, मनाली, चम्बा व सिरमौर के ऊंचे इलाकों और कांगड़ा के धौलाधार की पहाड़ियां भी बर्फ से लकदक हैं. ताज़ा बारिश-बर्फबारी से समूचे प्रदेश में शीतलहर बढ़ गई है. जनजातीय व पहाड़ी इलाकों में कई जगह पारा माइनस में पहुंच गया है. आज कल मौसम खराब रहने जबकि 11 से 14 दिसंबर तक राज्य में मौसम के शुष्क रहने के आसार हैं.




जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक शिमला से ठियोग, नारकंडा, रोहड़ू, चौपाल और रामपुर जाने वाली मुख्य सड़कें बंद हैं. प्रशासन ने इन सड़कों को खोलने के लिए मशीनरी तैनात कर दी है. दोपहर तक अधिकतर सड़कों के बहाल होने की उम्मीद है. अप्पर शिमला में बर्फबारी में कई वाहन फंस गए हैं और पुलिस के जवान फंसे यात्रियों को रेस्क्यू करवा रहे हैं.




फिलहाल जिला प्रशासन ने शिमला के शिक्षण संस्थानों को खुले रखने का फैसला लिया है. क्योंकि अधिकतर स्कूलों में फ़ाइनल पेपर चल रहे हैं. प्रदेश में मौसम की पहली बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ी है. वहीं पर्यटन के लिहाज से सैलानियों की भी संख्या में इजाफा देखने को मिला है. 


यह भी पढ़ें- हिमाचल में मौसम ने ली करवट, शिमला समेत लाहौल स्पीति में सीजन की पहली बर्फबारी