Himachal Snowfall: हिमाचल में बर्फबारी ने बदला माहौल, ताबो में तापमान माइनस 13.7, कहां गिरी सबसे ज्यादा बर्फ?
Himachal Snowfall News: हिमाचल में लंबे वक्त से बर्फबारी का इंतजार रविवार को खत्म हुआ. अलग-अलग हिस्सों में बर्फबारी से बड़ी राहत मिली है. सबसे कम न्यूनतम तापमान ताबो में रिकॉर्ड किया गया.

Himachal Pradesh Snowfall: हिमाचल प्रदेश में रविवार को बीते करीब दो महीने से चला आ रहा सूखा खत्म हुआ. अक्टूबर महीने में 97 फ़ीसदी और नवंबर महीने में 99 फ़ीसदी तक कम बारिश के बाद दिसंबर महीने की आठ तारीख लोगों के लिए राहत लेकर आई. हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बर्फबारी हुई. बर्फबारी के बाद सबसे कम न्यूनतम तापमान ताबो में रिकॉर्ड किया गया. यहां रात के वक्त तापमान माइनस 12.3 डिग्री तक लुढ़क गया. इसके अलावा कुल्लू में 50, नारकंडा में 46.3 और कुफरी में 40.74 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज तेज हवाएं चलीं.
कोकसर में सबसे ज्यादा 6.7 सेंटीमीटर बर्फ
शिमला के मौसम विभाग ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोकसर में सबसे ज्यादा 6.7 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई. खदराला में 5.0, सांगला में 3.6, कल्पा में 3.0, निचार में 2.5 और शिमला में भी 2.5 सेंटीमीटर बारिश हुई. इसके अलावा कंडाघाट में 2.2, नैना देवी में 2.0, मंडी में 1.4, कसौली में 2.0, सुंदरनगर में 0.2 और सोलन में 0.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. सुंदरनगर में लोगों को तूफान का भी सामना करना पड़ा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें, तो 10 दिसंबर और 11 दिसंबर को बिलासपुर और मंडी में नदी के साथ लगते इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान विजिबिलिटी भी कम होगी.
87 सड़कें और एक नेशनल हाईवे ब्लॉक
हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बर्फबारी के बाद हिमाचल प्रदेश में 87 सड़कें और एक नेशनल हाईवे ब्लॉक हैं. सबसे ज्यादा 58 सड़कें जिला शिमला में बंद हैं. इसके बाद किन्नौर जिला में 17, ऊना जिला में दो, लाहौल स्पीति में दो, कांगड़ा जिला में छह, कुल्लू में एक, चंबा जिला में एक सड़क और कल्लू का नेशनल हाईवे-3 बंद हैं.
बर्फबारी होने की वजह से बिजली के 457 ट्रांसफार्मर ठप पड़े हैं. सबसे ज्यादा जिला चंबा जिला 134 ट्रांसफार्मर बंद हैं. जिला मंडी में 13, किन्नौर में 24, कुल्लू में 30, शिमला में 45 और सिरमौर में 93 बिजली के ट्रांसफार्मर ने काम करना बंद कर दिया है. स्थानीय प्रशासन इसे दुरुस्त करने में लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें: शिमला में नाबालिग के साथ दरिंदगी, पड़ोसी ने दिया रेप की वारदात को अंजाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
