Solan Bus Accident:


हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के शमलेच के नजदीक आज शुक्रवार (30 दिसंबर) को हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. चंडीगढ़ से शिमला की ओर आ रही इस बस में 36 यात्री सवार थे. बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से चार सवारियों को गंभीर चोट आई है. घायलों का इलाज नजदीक अस्पताल में चल रहा है. बस में सवार यात्रियों ने ड्राइवर-कंडक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.


बस सवारों ने ड्राइवर-कंडक्टर पर लगाया लापरवाही के आरोप


बस में सवार यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर और कंडक्टर की लापरवाही की वजह से ही हादसा हुआ है. बस में सवार पारुल शर्मा ने कहा कि ड्राइवर पिछले कई किलोमीटर से लापरवाही के साथ बस चला रहा था. ड्राइवर-कंडक्टर दोनों सफर के दौरान बातें करने में व्यस्त थे. उन्होंने कहा कि गलती और लापरवाही में जमीन-आसमान का अंतर होता है. इसी तरह दूसरे यात्री एन.एन. शर्मा ने भी ड्राइवर और कंडक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाए. यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर और कंडक्टर की लापरवाही की वजह से ही बस दुर्घटनाग्रस्त हुई. 


बस हादसे में बाल-बाल बची 36 जानें


बस हादसे को लेकर बस कंडक्टर का कहना है कि उतराई की वजह से बस ने अचानक रफ्तार पकड़ ली और ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया. यात्रियों को इस बारे में आगाह कर दिया था. ऐसे में बस में सवार यात्रियों ने पहले ही अपनी सीटें कसकर पकड़ ली थी. इसकी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया. ड्राइवर के यात्रियों को आगाह करने की वजह से उन्हें गंभीर चोटें नहीं आई.


जिला प्रशासन ने घायलों को दी फौरी राहत


मामले को लेकर सोलन के एसडीएम विवेक शर्मा का कहना है कि प्रशासन ने बस हादसे में घायल हुए यात्रियों को राहत दे दी गई है. गंभीर रूप से घायल यात्री को 10 हजार जबकि कम घायल यात्रियों को पांच हजार की मदद दी गई है. उन्होंने कहा है कि बस का शिकार हादसे के कारण का पता लगाया जा रहा है.


Himachal Pradesh: मुख्य सचिव RD धीमान होंगे हिमाचल के नए सूचना आयुक्त, 31 दिसंबर को रिटायरमेंट से पहले नई नियुक्ति