HP News: 'भगवान राम किसी के पेटेंट नहीं, राजनीति करना बंद करें...', BJP पर भड़के खेल मंत्री यादविंदर गोमा
Himachal Pradesh News: हिमाचल सरकार में खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. गोमा ने कहा कि बीजेपी भगवान राम को पेटेंट बताने की कोशिश कर रही है, लेकिन भगवान राम सबके हैं.
Ram Mandir Ayodhya: हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार में खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है. यादविंदर गोमा ने कहा कि बीजेपी भगवान राम को पेटेंट बनाने की कोशिश कर रही है, जो सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि भगवान राम सभी की आस्था का केंद्र हैं. सभी भगवान राम को अपना आदर्श मानते हैं. उन्होंने कहा कि यह सत्य है कि राम मंदिर निर्माण का काम बीजेपी के कार्यकाल में हुआ, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि बीजेपी भगवान राम को अपना पेटेंट बताए.
गोमा का बीजेपी पर जोरदार निशाना
मंत्री यादविंदर गोमा ने कहा, "प्राण प्रतिष्ठा से पहले बीजेपी नेताओं ने मंदिरों में घूम कर झाड़ू-पोछा लगाने का काम किया. बीजेपी को प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही सफाई का ध्यान क्यों आया? अब बीजेपी नेता मंदिरों की सफाई क्यों नहीं कर रहे हैं." उन्होंने आगे कहा, "बीजेपी जनता को ठगने का काम कर रही है. पहले जनता को 15 लाख रुपए के नाम पर ठगा. इसके अलावा लोगों को काला धन वापस लाने और दो करोड़ नौकरी सालाना देने का भी वादा किया, लेकिन ऐसा नहीं हुआ."
राहुल गांधी को मंदिर जाने से रोका गया- यादविंदर गोमा
यादविंदर गोमा ने कहा कि साल 2019 में जब आतंकियों ने पुलवामा में भारतीय सैनिकों पर हमला किया, तब इसकी सिंपैथी भी बीजेपी ने लेने का काम किया. उन्होंने कहा कि अब साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी भगवान राम के सहारे राजनीति की कोशिश कर रही है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग झूठ फैलाने का काम कर रहे हैं कि कोई कांग्रेस का नेता राम मंदिर नहीं गया. राहुल गांधी उस वक्त भारत जोड़ो ने यात्रा में थे और उन्होंने वहां मंदिर में दर्शन करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें वहां उन्हें रोकने का काम किया गया. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह बीजेपी के झूठ से बचे.
ये भी पढ़ें
Himachal News: बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल का दावा, 'कांग्रेस के कई नेता संपर्क में’