Himachal: हिमाचल के धर्मपुर में पहली बार होगा पूर्ण राज्यत्व दिवस का समारोह, क्या है इसके सियासी मायने?
Himachal Pradesh Statehood Day: हिमाचल प्रदेश 25 जनवरी को अपना पूर्ण राज्यत्व दिवस मनाएगा. पहली बार राज्यस्तरीय समारोह जिला मंडी के धर्मपुर में होने जा रहा है. इसकी खासी सियासी महत्ता भी है.
![Himachal: हिमाचल के धर्मपुर में पहली बार होगा पूर्ण राज्यत्व दिवस का समारोह, क्या है इसके सियासी मायने? Himachal Pradesh Statehood Day will be celebrated for first time in Dharampur what is its political meaning ann Himachal: हिमाचल के धर्मपुर में पहली बार होगा पूर्ण राज्यत्व दिवस का समारोह, क्या है इसके सियासी मायने?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/24/4c5ca5eb7b7cc59d61e764dc0beff6fd1706077724988658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh: गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले 25 जनवरी को हिमाचल प्रदेश अपना पूर्ण राज्यत्व दिवस मनाएगा. 25 जनवरी 1971 को शिमला (Shimla) के ऐतिहासिक रिज मैदान से देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्यत्व देने की घोषणा की थी. तब से लेकर अब तक हर साल पूर्ण राज्यत्व दिवस मनाया जाता है. इस बार हिमाचल प्रदेश पूर्ण राजत्व दिवस समारोह जिला मंडी (Mandi) के धर्मपुर (Dharampur) में होगा.
यह पहली बार है जब धर्मपुर में राज्यस्तरीय समारोह होने जा रहा है. इसके लिए धर्मपुर में तैयारी भी जोरों पर हैं. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) धर्मपुर में ध्वजारोहण करने के बाद सलामी लेंगे. धर्मपुर के लोग इस समारोह के उनके इलाके में होने से खासे उत्साहित हैं. इलाके के लोगों को मुख्यमंत्री की ओर से कई बड़ी सौगात मिलने की भी उम्मीद है. स्थानीय विधायक चंद्रशेखर भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमर कस चुके हैं.
धर्मपुर की क्या है सियासी महत्ता?
हिमाचल प्रदेश की राजनीति में धर्मपुर की सियासी महत्ता भी है. जिला मंडी में कांग्रेस को कुल 10 में से सिर्फ एक ही सीट पर जीत मिली है. कांग्रेस को मिली यह सीट धर्मपुर की ही है. धर्मपुर को भारतीय जनता पार्टी का गढ़ माना जाता है. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह की जगह उनके बेटे रजत ठाकुर को टिकट दिया गया. रजत ठाकुर चुनाव न जीत सके और कांग्रेस के चंद्रशेखर ने बाजी मार ली.
क्या बीजेपी निकाल पाएगी सुक्खू सरकार के स्ट्रोक की काट?
धर्मपुर के अलावा बकाया नौ सीट भारतीय जनता पार्टी की ही झोली में आई. जिला मंडी में जयराम ठाकुर के नाम पर बीजेपी को एकमुश्त सहयोग दिया. अब चंद महीनों में लोकसभा के चुनाव हैं. इस राज्यस्तरीय समारोह के जरिए कांग्रेस सियासत भी साधना चाह रही है. हालांकि इसमें कांग्रेस कितनी सफल होगी, यह आने वाला वक्त ही बताएगा? फिलहाल बीजपी भी सुक्खू सरकार के इस सियासी स्ट्रोक की कट ढूंढने में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- Himachal: हिमाचल के CM सुक्खू से मिले नाना पाटेकर और राजपाल यादव समेत फिल्म 'जर्नी' के क्रू मेंबर्स, जानें- क्या कहा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)