Himachal Pradesh News: शिमला (Shimla) के कोटगढ़ में रहने वाले आशीष सिंघा को कुल्लू (Kullu) के भुंटर में रहने वाली शिवानी ठाकुर से शादी करने के लिए बारात ले जानी थी, लेकिन जब खराब मौसम और सड़कें बंद होने के कारण ऐसा करना असंभव हो गया तो परिवार को वीडियो कांफ्रेस के जरिये विवाह कराने का विचार आया. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में शनिवार से लगातार तीन दिन हुई बारिश ने कहर बरपाया.
31 लोगों की मौत
इसके कारण आई अचानक बाढ़ और भूस्खलन के चलते घरों को नुकसान हुआ और कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई. आशीष सिंघा को सोमवार को बारात लेकर भुंटर जाना था. ठियोग विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने मंगलवार को बताया कि कुल्लू जिला हालिया त्रासदी का केंद्र था. लिहाजा परिवार के सदस्यों ने विवाह ऑनलाइन कराने का फैसला लिया. उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों को यात्रा नहीं करने की सलाह दी थी, लिहाजा वीडियो कांफ्रेस के जरिए विवाह संपन्न हुआ.
वीडियो कांफ्रेस के जरिए विवाह
वहीं राज्य की कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डाजीपी) सतवंत टटवाल ने बताया कि प्रदेश में बीते तीन दिनों में हुई भारी बारिश की वजह से 31 लोगों की मौत हुई है. लाहोल और स्पीती के चंद्रसाल में 250, जबकि सिस्सू में 300 और मंडी के कुछ हिस्सों में 300 पर्यटक फंसे हुए है. वहीं प्रशासन ने फंसे लोगों से अपील की है वो हौसंला बनाकर रखे. बता दें सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को कसोल, मणिकरण, खीर गंगा और पुगला क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया.
इतना ही नहीं सीएम ने ये भी बतया कि राज्य का एक भी पंचायत क्षेत्र ऐसा नहीं हैं जहां सड़कों और जलापूर्ति योजनाओं का नुकसान न हुआ हो. साथ ही भारी बारिश को देखते हुए प्रदेश के स्कूलों को 15 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया है.