Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी में शामिल हुए धर्मशाला के पूर्व विधायक सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को मानहानि का नोटिस भेजा है. पांच पेज का यह नोटिस सुधीर शर्मा के वकील की ओर से मुख्यमंत्री को 5 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस भेजा गया है. नोटिस के मुताबिक, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने भाषणों में बार-बार सुधीर शर्मा पर कीचड़ उछाला. कई अपमानजनक टिप्पणियां की है, जिससे उनकी मानहानि हुई है. 


सुधीर शर्मा की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक CM सुक्खू ने सुधीर शर्मा पर कई झूठे आरोप और गलत टिप्पणियां की है. मुख्यमंत्री के बयान बकायदा अखबार और टीवी चैनलों से लेकर सोशल मीडिया तक में प्रकाशित और प्रसारित हुए हैं. उनके बयान से सुधीर शर्मा की छवि, प्रतिष्ठा और मान की हानि हुई है. इसकी भरपाई के लिए मुख्यमंत्री को 5 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा गया है.  






सबूत पेश करें CM सुक्खू 


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह को पांच करोड़ रुपए का नोटिस भेजने के बाद बीजेपी नेता सुधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जो बातें कहते हैं, उसके सबूत उन्हें जनता के सामने रखना चाहिए. मुख्यमंत्री बौखलाहट में बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमीरपुर में जो कैपटिव क्रशर लगाया गया है, वह किसका है?  मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि वे निजी फंक्शन में इन्वेस्टर मीट के नाम पर दुबई क्यों गए. उनके दुबई दौरे पर सरकारी खर्च क्यों हुआ.


CM सुक्खू की बयानबाजी गलत- सुधीर शर्मा 


सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मेडिकल डिवाइस पार्क के 100 करोड़ रुपए केंद्र सरकार को वापस कर रहे हैं या नहीं. इसका जवाब भी मुख्यमंत्री को देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पास उनके आरोपों के कोई सबूत नहीं हैं, लेकिन उनके पास सारे सबूत हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में मुख्यमंत्री को सारे सवालों का जवाब अदालत में देना होगा. सीएम आज भी इस तरह से बयानबाजी करते हैं, जैसे वे युवा कांग्रेस के प्रधान हों.


क्या है पूरा मामला?


गौरतलब है कि सुधीर शर्मा समेत 6 कांग्रेस और 3 निर्दलीय विधायकों ने राज्यसभा चुनाव के दौरान बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन को टिकट दिया था. पूर्ण बहुमत की सरकार के बावजूद कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी चुनाव हार गए थे. इसके बाद से यह सभी विधायक करीब एक महीने तक हिमाचल से बाहर थे. क्रॉस वोटिंग के बाद 6 कांग्रेस विधायकों को स्पीकर ने अयोग्य करार दे दिया था. इस दौरान बयानबाजी का दौर जारी रहा और दोनों की ओर से सोशल मीडिया से लेकर मीडिया के कैमरों के आगे बयानबाजी होती रही. 


इस बीच कांग्रेस के छह बागी और तीन निर्दलीय विधायक बीजेपी में शामिल हो गए और अब छह सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने इन छह को अपना उम्मीदवार बनाया है. सुधीर शर्मा ने जो नोटिस भेजा है, उसके मुताबिक मुख्यमंत्री ने अपने बयानों में झूठे और अपमानजनक आरोप लगाए हैं, जिससे उनकी मानहानि हुई है. 


Himachal By-Election 2024: हिमाचल कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए बुलाई अहम बैठक, 6 विधानसभाओं के प्रमुख पदाधिकारी होंगे शामिल