Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग ने राज्य के स्कूल-कॉलेजों में रील और वीडियो बनाने पर रोक लगा दी है. शिक्षा विभाग के निदेशक अमरदीप कुमार शर्मा की ओर से यह आदेश पत्र जारी किया गया है. इस आदेश पत्र में कहा गया है कि, यह बात संज्ञान में आई है कि स्कूल के वक्त के दौरान कुछ शिक्षक और कर्मचारी ऐसे वीडियो या रील बनाने में लगे हुए हैं, जो शैक्षणिक ज्ञान, खेल, सह-पाठ्यचर्या, एक्स्ट्रा करिकुलर गतिविधियों या छात्रों के समग्र विकास में किसी भी तरह से योगदान नहीं करते हैं.
ऐसी गतिविधियां न केवल छात्रों का ध्यान आवश्यक शैक्षिक लक्ष्यों से हटाती हैं, बल्कि उन्हें उनके प्रारंभिक अवस्था में सोशल मीडिया के अनावश्यक और संभावित रूप से हानिकारक उपयोग की ओर भी प्रेरित कर सकती हैं. ऐसी गतिविधियां केवल मूल्यवान समय और ऊर्जा की बर्बादी में योगदान देती हैं.
हिमाचल के शिक्षण संस्थानों में रील बनाने पर रोक
इस संबंध में यह निर्देश दिया गया है कि विद्यालय परिसर में शिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा वीडियो/रील बनाने और सोशल मीडिया के अवांछित उपयोग की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. संस्थानों के प्रमुखों को परिसर में ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है.
छात्रों और शिक्षकों दोनों को सार्थक शैक्षणिक प्रदर्शन, व्यक्तित्व निर्माण, संस्था निर्माण और सबसे बढ़कर राष्ट्र निर्माण गतिविधियों में प्रेरित और सक्रिय रूप से शामिल करने के प्रयास किए जाने चाहिए. छात्रों की ऊर्जा को खेल, सह-पाठ्यचर्या, एक्स्ट्रा करिकुलर और शैक्षणिक गतिविधियों में लगाने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए, ताकि वे सर्वश्रेष्ठ इंसान और भविष्य के महान नागरिक बन सकें.
पुलिस जवानों के भी वर्दी में रील बनाने पर लगी है रोक
हिमाचल प्रदेश पुलिस भी 27 मई, 2024 को पुलिस जवानों के वर्दी पहन कर रील बनाने पर रोक लगा चुकी है. हिमाचल प्रदेश पुलिस ने अपने जवानों के वर्दी में फोटो, वीडियो और रील बनाने पर रोक लगा रखी है. इस संबंध में हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा की ओर से सख्त आदेश जारी किए गए थे.
पुलिस महानिदेशक के संज्ञान में आया था कि कुछ पुलिस अधिकारी या कर्मचारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुलिस ड्यूटी से असंबंधित फोटो, वीडियो, रील और स्टोरी वर्दी में पोस्ट कर रहे हैं. यह आचरण पुलिस विभाग के नियमों और मानदंड के विरुद्ध था. इससे विभाग की प्रतिष्ठा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना नजर आ रही थी. पुलिस की वर्दी जनता के प्रतिबद्धता, समर्पण और जवाबदेही का प्रतीक है. ऐसे में पुलिस की वर्दी में वीडियो या रील बनाने पर रोक लगाई गई. ऐसे ही आदेश अब शिक्षा विभाग ने भी जारी कर दिए हैं.
ये भी पढ़े- In Pics: वीकेंड पर शिमला में सैलानियों की भीड़, कार्निवाल में लोग जान रहे हिमाचली संस्कृति