Himachal Political Crisis: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सदस्यता से तीन निर्दलीय विधायक ने इस्तीफा दे दिया है. तीन निर्दलीय विधायकों में नालागढ़ से कृष्ण लाल ठाकुर, देहरा से होशियार सिंह और हमीरपुर से आशीष शर्मा शामिल हैं. तीनों निर्दलीय विधायकों ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय पहुंचकर सचिव यशपाल शर्मा को अपना इस्तीफा सौंपा है. 


इन तीनों निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा मंजूर होने के बाद तीन और नई सीट खाली हो जाएगी. हिमाचल प्रदेश में पहले ही छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव घोषित हो चुका है. अब जल्द ही तीन विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव की घोषणा होगी.




इसके अलावा बीते कल कांग्रेस के सभी छह बागी नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान धर्मशाला से सुधीर शर्मा, लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर, सुजानपुर से राजिंदर राणा, बड़सर से इंद्र दत्त लखनपाल, गगरेट से चैतन्य शर्मा और कुटलैहड़ से देवेंद्र सिंह भुट्टो मौजूद थे. इस बैठक में भाजपा में शामिल होने पर चर्चा हुई है. खास बात यह है कि मुलाकात के दौरान हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष और प्रदेश की राजनीति में प्रबंधक की पहचान रखने वाले डॉ. राजीव बिंदल भी मौजूद थे.


राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद तीनों निर्दलीय विधायक राजभवन से वापस रवाना हो गए हैं. विधायक की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले होशियार सिंह ने कहा है कि तीनों निर्दलीय सदस्य अब भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर उपचुनाव लड़ेंगे.


इस्तीफे के बाद निर्दलीय विधायक ने कहा, "हमने स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. लीगल कार्यवाही को हमने आज पूरा किया. उपचुनाव बीजेपी के टिकट पर लड़ूंगा. हम बहुत भारी मतों से जीतेंगे. नौ के नौ सीटें जीतेंगे. हर कोई जानता है कि ये झूठ की सरकार है. 14 महीने सिर्फ झूठ ही झूठ चला. जो घोषणा की थी उसमें से एक भी पूरी नहीं की." 


प्रतिभा सिंह के बयान से मुश्किल में हिमाचल कांग्रेस! 'All is Well' संदेश देने के लिए पार्टी उठाने जा रही है ये कदम