Himachal Pradesh: विधानसभा परिसर में धरने पर बैठे तीनों निर्दलीय विधायक, बोले- 'इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ तो...'
Himachal News: निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा ने कहा कि विधानसभा सचिवालय जानबूझकर उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं कर रहा है. जब तीनों विधायकों ने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है.
Himachal Independent MLAs Sat On Strike: 22 मार्च को अपनी सदस्यता से इस्तीफा देने वाले तीनों निर्दलीय विधायक कृष्ण लाल ठाकुर, होशियार सिंह, और आशीष शर्मा विधानसभा परिसर में धरने पर बैठ गए हैं. तीनों निर्दलीय विधायकों का आरोप है कि विधानसभा सचिवालय राज्य सरकार के दबाव में काम कर रहा है. निर्दलीय विधायकों ने मांग की है कि जल्द से जल्द उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाए.
तीनों निर्दलीय विधायकों ने 22 मार्च को व्यक्तिगत तौर पर विधानसभा सचिवालय पहुंचकर इस्तीफा दिया था. पहले यह इस्तीफा विधानसभा सचिव को दिया गया. इसके बाद तीनों निर्दलीय विधायकों ने राज्यपाल को भी इसकी प्रति तीनों निर्दलीय विधायकों ने इस्तीफा सौंपने के बाद व्यक्तिगत तौर पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से भी मुलाकात कर इस्तीफा सौंपा था. इस्तीफा देने के बाद तीनों निर्दलीय विधायकों ने 23 मार्च को दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के तीनों निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे गए हैं. तीनों निर्दलीय विधायकों ने 22 मार्च को इस्तीफा दिया था, जो अब तक स्वीकार नहीं हुआ है. निर्दलीय विधायक धरने पर बैठकर अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं.@ABPNews pic.twitter.com/MleKbJzlCI
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) March 30, 2024
ये भी पढ़ें: Himachal News: हिमाचल विधानसभा में धरने पर बैठेंगे तीनों निर्दलीय विधायक, इस्तीफा स्वीकार न होने पर जताएंगे विरोध