Himachal Pradesh Tourism: अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में पहचान रखने वाला हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) पर्यटकों (Tourists) की पहली पसंद है. हिमाचल प्रदेश का नाम कानों में गूंजते ही बर्फ से ढके खूबसूरत पहाड़, झरने और हरे-भरे जंगल आंखों के सामने आ जाते हैं. हिमाचल प्रदेश की जीडीपी (GDP) में पर्यटन कारोबार का 4.3 फ़ीसदी हिस्सा है. यहां हर साल करोड़ों की संख्या में पर्यटक वादियों का दीदार करने पहुंचते हैं. हिमाचल प्रदेश में हर साल करीब 1 करोड़ 70 लाख राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटक घूमने पहुंचते हैं.

 

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद से पर्यटक लाहौल स्पीति, कुल्लू, मनाली और शिमला का रुख कर रहे हैं. पर्यटकों के भारी संख्या में हिमाचल पहुंचने से पर्यटन कारोबारी भी खासे उत्साहित हैं. हिमाचल प्रदेश की पर्यटन कारोबार पर कोरोना महामारी की भी खासी मार देखने को मिली. साल 2019 में जहां 1 करोड़ 70 लाख पर्यटक हिमाचल पहुंचे थे. वहीं कोरोना के दौरान लगे लॉकडाउन की वजह से साल 2020 में केवल 32 लाख पर्यटक हिमाचल पहुंचे.

 

1 करोड़ 70 लाख के आंकड़े के पार होने की उम्मीद

इसी तरह 2021 में भी पर्यटकों की संख्या केवल 57 लाख तक पहुंच सकी. अब साल 2022 में स्थिति सामान्य होने के बाद अक्टूबर तक एक करोड़ 27 लाख पर्यटक हिमाचल प्रदेश का रुख कर चुके हैं. हिमाचल पर्यटन विकास निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित कश्यप को विश्वास है कि इस साल भी पर्यटकों का आंकड़ा 1 करोड़ 70 लाख के पास पहुंचेगा.

 

बर्फबारी के बाद बढ़ी पर्यटकों की आमद

14 नवंबर को हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बाद पर्यटकों की आमद एक बार फिर बढ़ी है. दूर-दूर से हिमाचल प्रदेश आने वाले पर्यटक बर्फ से ढके पहाड़ों का दीदार करने के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि, प्रशासन की ओर से पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों से भी एहतियात बरतने की अपील की गई है. इसके पीछे की वजह भारी ठंड में लोगों का बीमार पड़ना और बर्फबारी की वजह से रास्ता भटक कर लापता हो जाना है.

 

पर्यटकों की आमद से पर्यटन कारोबारी उत्साहित

हिमाचल प्रदेश का एक बड़ा वर्ग पर्यटन कारोबार के साथ जुड़ा है. इस वर्ग की रोजी-रोटी पर्यटकों के हिमाचल आने से ही चलती है. नवंबर के महीने में पर्यटकों की आमद बढ़ने से टैक्सी कारोबारी, घोड़ा संचालक, फोटोग्राफर और टूरिस्ट गाइड उत्साहित हैं. दिसंबर के महीने में भी पर्यटन कारोबार इसी तरह चलते रहने की उम्मीद है. 25 दिसंबर और न्यू ईयर के मौके पर हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की खासी भीड़ रहती है.