Himachal Pradesh Tourism: हिमाचल प्रदेश (HP) में कोविड-19 (Covid-19) के चलते सुस्ती के बाद पर्यटन ने गति पकड़ ली है और इस साल 31 अक्टूबर तक पर्यटकों की संख्या में पिछले साल की इस अवधि के मुकाबले तीन गुना से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग (Himachal Pradesh Tourism Department) की ओर से मुहैया कराए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में इस साल एक जनवरी से 31 अक्टूबर के बीच 1.28 करोड़ पर्यटक पहुंचे, जिनमें 28,232 विदेशी हैं.
आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल इसी अवधि में राज्य में पर्यटकों की संख्या केवल 41.03 लाख दर्ज की गई थी. कोरोना वायरस महामारी के कारण राज्य में पर्यटन और अन्य संबंधित उद्योगों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा, क्योंकि पर्यटकों की संख्या साल 2020 में काफी घट गई. साल 2019 के दौरान राज्य में 1.72 करोड़ पर्यटक पहुंचे, लेकिन साल 2020 में यह संख्या लुढ़ककर 32.13 लाख हो गई. हालांकि, साल 2021 में इसमें थोड़ा सुधार हुआ और पर्यटकों की यह संख्या 56.37 लाख हो गई.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: फ्लाइट में मिले CM जयराम ठाकुर और कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
जनवरी में सबसे कम 7.69 लाख पर्यटक आए
इस साल सबसे अधिक 20.63 लाख पर्यटक जून महीने में राज्य में आए, जबकि जनवरी में सबसे कम 7.69 लाख पर्यटक आए. कुल्लू और लाहौल स्पीति में कुल 30.4 लाख पर्यटक पहुंचे, जो साल 2022 के पिछले 10 महीनों के दौरान राज्य में आये पर्यटकों की कुल संख्या का 23.8 फीसदी है. रोहतांग दर्रे में 13058 फुट ऊंचे पहाड़ के नीचे निर्मित अटल सुरंग (सदाबहार सड़क) पर्यटकों की पसंदीदा जगह बनकर उभरी है. हिमाचल प्रदेश पर्यटन प्रदेश पर्यटन विभाग निगम (एचपीटीडीसी) के प्रबंध निदेशक और पर्यटन निदेशक अमित कश्यप ने कहा, "कोविड-19 के कारण जो लोग घरों में फंसे हुए थे, उन्होंने अब बाहर निकलना शुरू कर दिया है."