HPTDC के होटल बने घाटे का सौदा, 35 होटल झेल रहे नुकसान सिर्फ 20 ही मुनाफे में, जानें पूरी डिटेल
HPTDC News: हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम (HPTDC) का होटल कारोबार लगातार नुकसान झेल रहा है. HPTDC के 55 होटलों में से 35 होटल नुकसान झेल रहे हैं. सिर्फ 20 होटल ही फायदे में हैं.
Himachal Tourism Hotels: विश्व भर में हिमाचल प्रदेश की पहचान पर्यटन राज्य के रूप में है. अनुमान के मुताबिक, राज्य की जीडीपी में भी पर्यटन कारोबार का करीब नौ फीसदी हिस्सा है. हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की सुविधा के लिए हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (Himachal Pradesh Tourism Development Corporation) 55 होटल का संचालन कर रहा है. चिंता का विषय है कि निगम के 35 होटल घाटे में चल रहे हैं. पर्यटन विकास निगम के सिर्फ 20 होटल ही फायदे का सौदा हैं. घाटे में चल रहे निगम के होटल की संख्या 63 फीसदी से ज्यादा है.
इससे पहले पर्यटन विकास निगम के 56 फ़ीसदी होटल नुकसान में थे. अब इस नुकसान में 7 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हो गई है. होटल के घाटे में चलने की वजह से पर्यटन विकास निगम के कर्मचारियों का वेतन भी हर महीने देरी से ही मिल रहा है.
कुल 55 होटल में से 35 झेल रहे हैं नुकसान
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के कुल 55 होटल में से 35 के नुकसान की जानकारी हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान राज्य सरकार की ओर से मिली है. इस संदर्भ में विपक्ष के सदस्य सुखराम चौधरी ने राज्य सरकार से सवाल पूछा था. मंगलवार को तारांकित प्रश्न- 1950 के उत्तर में राज्य सरकार की ओर से फायदे और घाटे में चल रहे होटल की जानकारी दी गई है. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन विभाग मुख्यमंत्री के पास है, जबकि पर्यटन निगम की जिम्मेदारी कैबिनेट रैंक के साथ बतौर अध्यक्ष रघुबीर सिंह बाली को दी गई है.
6 महीने में बढ़ गई घाटा झेल रहे होटलों की संख्या
बता दें कि इससे पहले फरवरी महीने में बजट सत्र के दौरान भी विपक्ष के सदस्य सुखराम चौधरी ने यह सवाल पूछा था. उस वक्त अतारांकित प्रश्न के उत्तर में 26 फरवरी को राज्य सरकार की ओर से बताया गया था- 'हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम 55 होटल का संचालन कर रहा है, लेकिन इन होटल में 31 होटल घाटे में चल रहे हैं'. तब पर्यटन विकास निगम के केवल 24 होटल निगम के लिए फायदे में थे. अब करीब छह महीने बाद नुकसान झेल रहे पर्यटन विकास निगम के होटल की संख्या बढ़ गई है. राज्य में अब पर्यटन विकास निगम के सिर्फ 20 होटल फायदे में हैं, जबकि अन्य 35 पर निगम नुकसान झेल रहा है.
यह भी पढ़ें: CM सुक्खू बताएं कैसे ठीक होगी हिमाचल आर्थिक स्थिति? सुधीर शर्मा ने की श्वेत पत्र जारी करने की मांग