Himachal Pradesh Hotel Booking: हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी आई है. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम अपने होटल में 40 फीसदी तक का डिस्काउंट दे रहा है. यह डिस्काउंट 1 नवंबर से 20 दिसंबर तक जारी रहेगा. इस दौरान पर्यटन विकास निगम के होटल में 20 फीसदी, 30 फीसदी और 40 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि पर्यटकों के लिए 50 दिनों तक होटल में यह डिस्काउंट दिया जा रहा है. यह डिस्काउंट निगम के 52 होटल में मिलेगा. होटल की बुकिंग www.hptdc.in पर की जा सकती है. हिमाचल पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने कर्मचारियों को हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए हैं, जिससे निगम के होटल में टूरिस्ट की संख्या बढ़ सके.
किस होटल में कितना डिस्काउंट?
होटल हमीर, होटल चंचल, होटल इरावती, होटल बाघल, चिंतपूर्णी हाइट्स, ज्वालामुखी होटल ज्वालाजी, होटल हिल टॉप, बुशहर रीजेंसी, दि कुनाल, होटल शिवालिक, होटल यमुना, होटल लेक व्यू, पोंग डैम कैंपिंग साइट, होटल चंपक, होटल गिरीगंगा, होटल पालमपुर, यात्री निवास चामुंडाजी, होटल रॉस कॉमन, होटल धौलाधार, होटल श्रीखंड, जोगिंदर नगर होटल पाइन व्यू, होटल पीटर हॉफ, होटल रेणुका जी, होटल क्लब हाउस, होटल गौरीकुंड, होटल टूरिस्ट इन, होटल चंद्रभागा, होटल कश्मीर हाउस, चायल पैलेस, होटल रोहतांग, होटल मेघदूत, किन्नर कैलाश में 20 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके साथ ही पर्यटन विकास निगम मनाली के लॉग हट्स में 40 फ़ीसदी तक का डिस्काउंट दे रहा है.
मनाली के हडिंबा कॉटेज में 30 फीसदी का डिस्काउंट
इसके अलावा होटल नूरपुर में 30 फीसदी, शिमला के होटल होलीडे होम में 25 फीसदी, मैकलोडगंज के होटल भागसु में 10 फीसदी, खजियार के होटल देवदार में 20 फीसदी और कल्लू के होटल सरवरी में 30 डिस्काउंट उपलब्ध होगा. नग्गर के दि कैसल, कल्लू के होटल सिल्वर मून, मनाली के होटल कुंजम नारकंडा के होटल हाटू, डलहौजी के होटल गीतांजलि, फागु के होटल एप्पल ब्लॉसम, डलहौजी के होटल मणिमहेश और मनाली के हडिंबा कॉटेज में 30 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा.
जिला सिरमौर के तहत आने वाले रेणुका जी में रेणुका मेले के दौरान 11 नवंबर से 15 नवंबर तक डिस्काउंट उपलब्ध नहीं होगा. इसी तरह 11 नवंबर से 15 नवंबर तक लवी मेले के दौरान भी होटल बुशहर रीजेंसी में डिस्काउंट नहीं दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: 'संपत्ति पर कब्जा...', शिमला के कारोबारी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली जान से मारने की धमकी